Uttar Pradesh: ईवेंट्स के बहाने फिल्मी कलाकारों को बुलाकर किडनैपिंग और करोड़ों की वसूली करने वाले यूपी के बिजनौर के 'लवी गैंग' के सभी दस बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. अब इस मामले में बुधवार 25 दिसंबर को 'लवी गैंग' के फरार गुर्गे 'शुभम' ने बिजनौर कोतवाली थाने में अपने आप को सरेंडर कर दिया.
शुभम ने दोपहर करीब 2 बजे अपनी मां के साथ हाथ ऊपर उठाए थाने में सरेंडर किया. इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस दौरान शुभम की मां को साफ़ शब्दों में कहते हुए सुना जा सकता है कि 'योगी जी माफ करो मेरे बेटे को, हमसे गलती हो गई'.
पुलिस की गोलियों से थर्रायी जरायम की दुनिया!
ताबड़तोड़ एनकाउंटर में अपराधियों के ढेर होने से उतर रहा माफिया-दबंगों का गुंडई का भूत।
फिल्मी कलाकर अपहरणकांड के आरोपी ने कुछ इस तरह #UP के बिजनौर थाने में मां के साथ जाकर किया सरेंडर!!
शाबाश #UPPolice pic.twitter.com/wP8hHBcA8x— Himanshu Tripathi (@himansulive) December 25, 2024Also Read
इवेंट्स के बहाने किडनैपिंग को देते थे अंजाम
बता दें उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले लवी उर्फ 'सुशांत चौधरी' उर्फ 'हिमांशु गैंग' ने बीते एक साल में कई बॉलीवुड एक्टरों को फिल्मी इवेंट्स के बहाने किडनैपिंग और वसूली की घटना को अंजाम दिया था. मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, मुस्ताक खान, राजेश पुरी और एक्टर गुरुचरण सिंह सोढी के साथ इस लिस्ट में कई नामी हस्तियां शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गैंग ईवेंट्स में बुलाने के बहाने कलाकारों को किडनैप कर अच्छी खासी रकम वसूलता था. इस गैंग का पर्दाफाश इस वजह से अब तक नहीं हो पाया था क्योंकि ज्यादातर फिल्मी कलाकारों ने पुलिस कार्रवाई और कोर्ट कचहरी के झमेले से बचने के चक्कर में अपने किडनैपिंग और वसूली की शिकायत तक दर्ज नहीं कराई थी.
सुनील पाल और मुस्ताक खान ने दर्ज की थी शिकायत
बता दें इस केस में कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुस्ताक खान द्वारा मेरठ और बिजनौर थाने में अपहरण और वसूली के मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसके बाद बिजनौर और मेरठ पुलिस हरकत में आई थी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई थीं. पुलिस द्वारा एक के बाद एक छापेमारी और सख्ती से ही कुछ ही दिनों के अंदर 'लवी गैंग' के गुर्गे गिरफ्तार कर लिए गए थे. इस दौरान पुलिस ने मेरठ और बिजनौर सहित अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करके गैंग के लीडर लवी सहित 4 बदमाशों को 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत टांग में गोली मारकर घायल किया था