मां ने 3 साल की बेटी को सुलाने के बाद झील में फेंका, हैरान करने वाली है वजह

अंजलि कथित तौर पर अपने लिव-इन पार्टनर से लगातार ताने सुनकर थक गई थी क्योंकि उसकी पहली शादी से एक बेटी काव्या थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के सकुलपुरा की रहने वाली अंजलि, अलकेश नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. यह जोड़ा अपने तीन साल के बच्चे के साथ अजमेर के दातानगर इलाके में रहता था.

Social Media
Gyanendra Sharma

Rajasthan News: राजस्थान में एक कलयुगी मां ने अपनी ही तीन साल की बेटी को लेक में फेंक दिया. आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना मंगलवार रात की है जब महिला ने अपनी बेटी को सुलाने के लिए लोरी गाई और फिर उसे अजमेर स्थित आना सागर झील के पास टहलने ले गई. रिपोर्ट के अनुसार अंजलि नाम की महिला ने फिर बच्ची को झील में फेंक दिया और बाद में उसे खोने का नाटक किया.

अंजलि कथित तौर पर अपने लिव-इन पार्टनर से लगातार ताने सुनकर थक गई थी क्योंकि उसकी पहली शादी से एक बेटी काव्या थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के सकुलपुरा की रहने वाली अंजलि, अलकेश नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. यह जोड़ा अपने तीन साल के बच्चे के साथ अजमेर के दातानगर इलाके में रहता था.

रात 2 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना दी 

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला ने अकेले ही अपराध को अंजाम दिया, तथा उसके साथी को रात 2 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई. आरोपी महिला अपने पहले पति से अलग होने के बाद अजमेर आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी और साथ ही अजमेर के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम भी करती थी. उसका साथी अलकेश भी उसी होटल में काम करता है.

मामला सामने आने के बाद, क्रिश्चियन गंज पुलिस ने अंजलि को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसका साथी अलकेश इस हत्या में किसी भी तरह से शामिल था.

सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आया

रिपोर्ट के अनुसार, हेड कांस्टेबल गोविंद शर्मा देर रात गश्त के दौरान वैशाली नगर से बजरंग गढ़ की ओर जा रहे अंजलि और अलकेश से मिले. पूछताछ करने पर अंजलि ने पुलिस अधिकारी को बताया कि वह रात को अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी और बच्ची रास्ते में अचानक गायब हो गई. उसने बताया कि उन्होंने पूरी रात बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. सर्कल ऑफिसर रुद्रप्रकाश शर्मा के हवाले से बताया, "इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी लापता हो गई है और वह उसे ढूंढ रही है. उसने बच्ची की तलाश में पुलिस की मदद लेने से भी इनकार कर दिया.

इसके बाद, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें अंजलि अपनी बेटी को गोद में लिए हुए अना सागर झील के किनारे टहलती हुई दिखाई दे रही थी. फुटेज में अंजलि रात के लगभग डेढ़ बजे अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दे रही थी. फुटेज अंजलि द्वारा दिए गए बयान से विरोधाभासी थी जिससे संदेह पैदा हुआ. पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और बुधवार सुबह आनासागर झील में बच्ची का शव बरामद किया जिसके बाद अंजलि से पूछताछ की गई. आरोपी ने तीन साल की बच्ची को कृत्रिम झील में फेंककर उसकी हत्या करने की बात कबूल की.