सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए. यह टक्कर जयपुर-बिकानेर नेशनल हाईवे पर फतेहपुर क्षेत्र में हुई जब एक स्लीपर बस और एक ट्रक आमने-सामने भिड़ गए. हादसा रात करीब 10.40 बजे हुआ.
टक्कर की जोरदार आवाज से आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्लीपर बस जयपुर-बिकानेर हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही थी. उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की भीषण टक्कर हो गई.
STORY | 4 killed, 27 injured in bus-truck collision on Jaipur-Bikaner National Highway
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2025
Four people were killed and 27 others injured after a bus collided head-on with a truck on Jaipur-“Bikaner National Highway in the Sikar district of Rajasthan on Tuesday night.
The sleeper… pic.twitter.com/CHpE19Hx3H
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. कई यात्री बस में फंस गए जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचावकर्मियों को मेहनत करनी पड़ी. पुलिस के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. आशंका है कि तेज स्पीड के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह टक्कर हो गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
सीकर ही नहीं, बल्कि चित्तौड़गढ़ में भी सोमवार को एक भयावह हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना बेगूं क्षेत्र के मडना के पास हुई. एक दंपति, शंभूलाल और काली बाई, मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए.
पास के ढाबे में मौजूद लोग बाहर आकर उनकी मदद करने लगे. इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से आ रही एक मिनीवैन तेज रफ्तार में वहां पहुंची और मदद कर रहे लोगों को कुचलती हुई निकल गई. कुछ ही देर बाद पीछे से आ रही एक कार मिनीवैन से टकरा गई जिससे मिनीवैन पलट गई.
इस भयानक हादसे में हेमराज गुर्जर (35) और राजेश मीणा (29) की मौके पर ही मौत हो गई. फोरूलाल गुर्जर (33) और सोनू गुर्जर (40) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार चारों लोग उस दंपति की मदद कर रहे थे जिन्हें पहली टक्कर में चोट लगी थी. इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.