menu-icon
India Daily

राजसमंद के गोरिधाम कुंड में दुखद हादसा! बीपीसीएल के दो सुरक्षा अधिकारी डूबे, हुई मौत

दिवेर थाना प्रभारी भवानी शंकर के अनुसार, अखिलेश और दीपेंद्र दोनों छुट्टी लेकर कार से गोरीधाम कुंड घूमने आए थे. शंकर ने बताया, "नहाते समय गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की खबर फैलते ही बघाना के प्रशासक विष्णु मेवाड़ा सहित स्थानीय लोग बचाव अभियान में पुलिस की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
drowned man
Courtesy: X

राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार (17 अगस्त) की दोपहर एक दुखद घटना सामने आई, जब भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के दो सुरक्षा अधिकारियों की गोरिधाम कुंड में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों अधिकारी गहरे पानी में नहा रहे थे. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी अखिलेश पाल (30) और दीपेंद्र (32) के रूप में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिवार पुलिस स्टेशन के प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि अखिलेश और दीपेंद्र ने छुट्टी ली थी और कार से गोरिधाम कुंड घूमने आए थे. उन्होंने कहा, “दोनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.” यह कुंड जिले के बाघना वन क्षेत्र में स्थित है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन गहरे पानी के कारण यह क्षेत्र जोखिम भरा भी है.

स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया बचाव प्रयास

घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और बाघना प्रशासक विष्णु मेवाड़ा मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ बचाव कार्य में जुट गए. अधिकारियों ने बताया, “पुलिस, पंचायत कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से शवों को लगभग तीन किलोमीटर पैदल ले जाया गया, फिर उन्हें देवगढ़ के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भेजा गया.” मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

बार-बार हो रही डूबने की घटनाएं

गोरिधाम कुंड के आसपास रहने वाले लोगों ने क्षेत्र में बार-बार होने वाली डूबने की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है. एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, “गोरिधाम कुंड पर चेतावनी बोर्ड और गहराई की जानकारी होने के बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं. सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण ऐसी घटनाएं रोज हो रही हैं.” स्थानीय लोग प्रशासन से इस क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके.