Bank Holiday: आज नवरात्री के मौके पर इस राज्य में बैंक रहेंगे बंद, जानें 9 दिन तक कब और कहां रहेगा बैंक हॉलिडे

Bank Holiday: नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर 2025, राजस्थान सरकार ने राज्यभर में छुट्टी घोषित की है. जयपुर में नवरात्रा स्थापना के अवसर पर सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और बैंकों की छुट्टी रहेगी. हालांकि, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे.

Pinterest
Princy Sharma

Navratri Bank Holiday: नवरात्रि के पहले दिन सोमवार 22 सितंबर 2025 राजस्थान सरकार ने राज्यभर में एक छुट्टी का ऐलान किया है. इस दिन जयपुर शहर में नवरात्रा स्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा , जो हिंदू समुदाय के लिए नवरात्रि उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. 

इस मौके पर सभी सरकारी दफ्तर , स्कूल , कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे , वहीं बैंकों के लिए भी यह एक छुट्टी का दिन होगा. हालांकि राजस्थान में बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है , लेकिन अन्य राज्यों जैसे दिल्ली , हरियाणा , पंजाब , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , हिमाचल प्रदेश में बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे. राजस्थान के बाहर बैंकों की छुट्टी नहीं होगी , इस पर स्पष्टता दी गई है.

RBI द्वारा घोषित छुट्टियों का ध्यान रखें 

बैंक ग्राहकों को यह याद रखना चाहिए कि भारतीय रिजर्व बैंक RBI द्वारा निर्धारित छुट्टियों के तहत देशभर में सभी बैंकों की छुट्टियां होती हैं. इन छुट्टियों में हर महीने की दूसरी और चौथी शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल होते हैं. इसके अतिरिक्त , RBI के कैलेंडर के मुताबिक 23 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी , क्योंकि यह महाराजा हरि सिंह जी की जयंती है. 

सितंबर 2025 में कब रहेंगी बैंक बंद ?

  • 22 सितंबर: जयपुर में नवरात्रा स्थापना के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. 
  • 23 सितंबर: जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जी की जयंती के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. 
  • 29 सितंबर: अगर्तला , कोलकाता और गुवाहाटी में दुर्गा पूजा के सातवें दिन महा सप्तमी बैंकों की छुट्टी होगी. 
  • 30 सितंबर: अगर्तला , भुवनेश्वर , गुवाहाटी , इम्फाल , जयपुर , कोलकाता , पटना और रांची में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी के दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.