menu-icon
India Daily

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर थी धमाके की प्लानिंग? कार में मिला 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट

नए साल का सेलिब्रेशन शुरू होने से पहले राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को कार से कार में मिला 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक कारतूस जब्त किया गया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर थी धमाके की प्लानिंग? कार में मिला 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट
Courtesy: AI

जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यू ईयर से पहले संभावित खतरे को टाल दिया है. राज्य पुलिस के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

पुलिस की DST टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें कहा गया था कि बूंदी जिले से टोंक की ओर विस्फोटक सामग्री की अवैध ढुलाई की जा रही है. इस सूचना के आधार पर बरौनी थाना क्षेत्र में टोंक-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक कार को रोका गया, जिसकी तलाशी में चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी विस्फोटक सामग्री को यूरिया खाद की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे, ताकि किसी का शक न हो.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

DSP मृत्युंजय मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान  लगभग 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया, जो विस्फोटकों का प्रमुख घटक है. इसके अलावा, 200 खतरनाक विस्फोटक कारतूस, सेफ्टी फ्यूज वायर के छह बंडल (कुल मिलाकर करीब 1100 मीटर) और 200 विस्फोटक बैटरियां भी जब्त की गईं. पूरी सामग्री के साथ कार को भी सीज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि यह सामग्री बेहद संवेदनशील है और इसका दुरुपयोग गंभीर परिणाम भुगत सकता था. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है कि यह सामग्री कहां से आई, किसे सप्लाई की जानी थी और इसका उद्देश्य क्या था.

जांच की दिशा और सुरक्षा चिंताएं

अधिकारियों के अनुसार, जांच सभी पहलुओं पर चल रही है. अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल अवैध खनन या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में होता है, लेकिन इसकी मात्रा और सहायक सामग्री को देखते हुए बड़े नेटवर्क की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

नए साल के जश्न के बीच यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की सतर्कता का प्रमाण है. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आगे की जांच में विशेषज्ञ टीमों को शामिल किया जा रहा है. राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में नए साल के अवसर पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.