बूंदी में हाईवे पर हादसा, बजरी से भरा ट्रेलर कार पर पलटा; तीन सगे भाई समेत चार की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया. बजरी से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया.
राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बूंदी जिले में गुरुवार शाम हुआ हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में खुशियों से भरा सफर मातम में बदल गया. तेज रफ्तार और भारी वाहन एक बार फिर जानलेवा साबित हुए, जिससे एक ही परिवार के कई लोग काल का शिकार हो गए.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर जाम लग गया और राहगीर स्तब्ध रह गए. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कार पूरी तरह ट्रेलर के नीचे दब चुकी थी.
हाईवे पर कैसे पलटा मौत बनकर आया ट्रेलर
खबर एजेंसी ANI को पुलिस ने बताया कि कोटा-बूंदी-जयपुर फोरलेन पर बजरी से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार में जा रहा था. अचानक उसका एक टायर फट गया, जिससे चालक संतुलन खो बैठा. ट्रेलर सामने से आ रही एसयूवी से टकराया और पलटकर सीधे कार के ऊपर गिर गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
मौके पर ही बुझ गईं चार जिंदगियां
हादसे में मोइनुद्दीन, फरीउद्दीन, आजमीउद्दीन और उनके रिश्तेदार सैफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक टोंक जिले के रहने वाले थे. ट्रेलर के नीचे दबने से कार में सवार लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
कार में मौजूद वसीउद्दीन हादसे में घायल हो गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं और नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. परिजनों और रिश्तेदारों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है और माहौल गमगीन है.
जन्मदिन की खुशी बदल गई मातम में
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार सवार सभी लोग कोटा में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर हटाया और शवों को बाहर निकाला.
जांच में जुटी पुलिस, यातायात बहाल
हादसे के बाद कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा. ट्रेलर और क्षतिग्रस्त कार हटाने के बाद रास्ता साफ कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में टायर फटना हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है.