menu-icon
India Daily

Aircraft crashes in Rajasthan: राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

मलबे के पास एक पायलट का शव बरामद हुआ है, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में है. सेना और स्थानीय प्रशासन शव की पहचान करने में जुटे हैं. दुर्घटना की खबर फैलते ही रतनगढ़ में दहशत फैल गई. कलेक्टर अभिषेक सुराणा और स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Plane crashes in Churu Rajasthan
Courtesy: x

Aircraft crashes in Rajasthan: राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. भानुदा गांव के पास भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था. गांववालों के मुताबिक, अचानक तेज आवाज हुई और देखते ही देखते खेतों में आग की लपटें उठने लगीं.

यह हादसा इतना भीषण था कि विमान का मलबा दूर-दूर तक फैल गया और खेतों में आग लग गई. ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और सेना की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स की मनों तो , यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:25 बजे हुई. विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और अचानक तकनीकी गड़बड़ी या किसी और कारण से नियंत्रण खो बैठा. विमान भनोदा गांव के पास एक खेत में आकर गिरा. हादसे की पुष्टि करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी कमलेस ने बताया कि क्रैश साइट पर मानव अंग भी मिले हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

मौके पर मचा हड़कंप

हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, फिर खेतों में आग लग गई. लोग तुरंत घटनास्थल की ओर भागे और बचाव कार्य में जुट गए. आग बुझाने के प्रयास के साथ-साथ लोगों ने प्रशासन को भी सूचित किया.

जांच और सुरक्षा का जिम्मा सेना के हाथ

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. सेना की एक बचाव और जांच टीम को भी बुलाया गया है, जो मलबे की जांच कर रही है. फिलहाल, हादसे की वास्तविक वजह का पता नहीं चला है, लेकिन सेना द्वारा शुरुआती जांच पूरी होने के बाद जल्द ही आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है.

पहचान अभी बाकी

दुर्घटना में मारे गए पायलट और एक अन्य व्यक्ति की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है. सेना और प्रशासन ने पुष्टि करने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पायलट का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिला है.

यह हादसा भारतीय वायुसेना और आम नागरिकों दोनों के लिए एक बड़ा झटका है. जहां एक ओर यह सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है, वहीं यह घटना आम लोगों की मदद और तत्परता को भी दर्शाती है.