menu-icon
India Daily

Video: मूसलाधार बारिश के बाद नवनिर्मित राजस्थान हाइवे का बड़ा हिस्सा ढहा, देखें वीडियो

Rajasthan Highway Collapses: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नया बना राज्य राजमार्ग आधिकारिक तौर पर खुलने से कुछ ही दिन पहले ढह गया. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rajasthan Highway
Courtesy: X (Twitter)

Rajasthan Highway Collapses: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक नवनिर्मित राज्य राजमार्ग कुछ ही दिन पहले ढह गया. इस राजमार्ग का आधिकारिक तौर पर खुलना अभी बाकी था.  इसकी वजह, भारी बारिश बताई जा रही है. बारिश के कारण कटली नदी उफान पर आ गई और पानी के तेज बहाव ने सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस सड़क के ढहने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार 6 जुलाई को उदयपुरवाटी क्षेत्र में कुछ ही देर में 86 मिमी बारिश हुई. इसके चलते कटली नदी में अचानक तेज धारा में बदल गई, जबकि इसमें आमतौर पर कम पानी होता है. इसके बाद पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया. फिर पानी बघुली गांव में नई सड़क पर पूरी ताकत से टकराया और उसका हिस्सा ढह गया. 

बता दें कि यह राजमार्ग बघुली और जहाज गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से जोड़ने के लिए छह महीने पहले ही बनाया गया था. लेकिन इसके इस्तेमाल करने से पहले ही इसका एक बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया. इसके साथ ही एक बिजली का खंभा भी गिर गया. 

इस घटना ने सड़क निर्माण के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग अब इसे बनाने वाली कंपनी पर जल्दबाजी में सड़क बनाने का आरोप लगा रहे हैं. अब, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) क्षतिग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करेगा और इस हादसे की रिपोर्ट तैयार करेगा.