Rajasthan Highway Collapses: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक नवनिर्मित राज्य राजमार्ग कुछ ही दिन पहले ढह गया. इस राजमार्ग का आधिकारिक तौर पर खुलना अभी बाकी था. इसकी वजह, भारी बारिश बताई जा रही है. बारिश के कारण कटली नदी उफान पर आ गई और पानी के तेज बहाव ने सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस सड़क के ढहने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार 6 जुलाई को उदयपुरवाटी क्षेत्र में कुछ ही देर में 86 मिमी बारिश हुई. इसके चलते कटली नदी में अचानक तेज धारा में बदल गई, जबकि इसमें आमतौर पर कम पानी होता है. इसके बाद पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया. फिर पानी बघुली गांव में नई सड़क पर पूरी ताकत से टकराया और उसका हिस्सा ढह गया.
A newly constructed state highway awaiting inauguration in Rajasthan's Jhunjhunu district was washed away. The Katli River, which passes through Baghuli in the Udaipurwati area of the district, saw a rapid flow and water level rise after heavy rains on Sunday. The weather… pic.twitter.com/3Nm1AFNRpd
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) July 9, 2025
बता दें कि यह राजमार्ग बघुली और जहाज गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से जोड़ने के लिए छह महीने पहले ही बनाया गया था. लेकिन इसके इस्तेमाल करने से पहले ही इसका एक बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया. इसके साथ ही एक बिजली का खंभा भी गिर गया.
इस घटना ने सड़क निर्माण के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग अब इसे बनाने वाली कंपनी पर जल्दबाजी में सड़क बनाने का आरोप लगा रहे हैं. अब, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) क्षतिग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करेगा और इस हादसे की रिपोर्ट तैयार करेगा.