menu-icon
India Daily

Khatushyam temple fight: खाटूश्याम में श्रद्धालुओं बरसाए लात-घूंसे, लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो में देखें दुकानदारों की गुंडई

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच हुई हिंसक झड़प.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Khatushyam temple fight
Courtesy: x

Khatushyam temple fight: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच हुई हिंसक झड़प. इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमले का भयावह दृश्य दिखाई दे रहा है. यह घटना मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे श्रद्धालु और दुकानदार एक-दूसरे पर लाठियां और डंडे बरसा रहे हैं. वीडियो में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस हिंसा में शामिल नजर आ रही हैं. कुछ लोग बेकाबू होकर सामने आने वाले हर व्यक्ति पर हमला करते दिख रहे हैं, जिसमें महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. इस बर्बरता ने मंदिर के पवित्र वातावरण को शर्मसार कर दिया है.

क्या था मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर परिषर में बारिश से बचने के लिए एक परिवार एक दूकान में जा घुसा. दुकानदार ने उन्हें दूकान के अंदर खड़ा होने से मना किया. जिसपर बहस शुरू हुई. इसके बाद दुकानदारों ने परिवार के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई थी लोग एक - दूसरे पर लाठी - डंडे बरसाने लगे.    

बार-बार क्यों हो रही ऐसी घटनाएं?

यह पहली बार नहीं है जब खाटूश्याम मंदिर में इस तरह की घटना सामने आई है. कुछ समय पहले भी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर डंडों से हमले का वीडियो वायरल हुआ था. तब मंदिर समिति ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन इस बार फिर से हिंसा की घटना ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी इस मामले को और गंभीर बना रही है.

पुलिस की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज की मदद

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

हाल ही में खाटूश्याम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था लगातार चर्चा में रही है. कुछ दिन पहले झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी भगवती प्रसाद सोनी अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने मंदिर आए थे. इस दौरान उनके बैग से ढाई लाख रुपये नकद और 25 ग्राम सोना चोरी हो गया था. इस घटना ने भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे.