menu-icon
India Daily

Jodhpur Balcony Accident: जोधपुर में छोटी सी लापरवाही से दो मंजिला इमारत से फिसल कर नीचे गिरा युवक, वीडियो में कैद हुआ बड़ा हादसा

जोधपुर में 25 वर्षीय युवक नाजिर दूसरी मंजिल की बालकनी से फिसलकर नीचे गिर गया. हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया और वीडियो वायरल हो गया. किस्मत से वह नीचे खड़ी स्कूटी पर गिरा, जिससे गंभीर सिर की चोट से बच गया. उसके पैर में फ्रैक्चर और कई चोटें आई हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
नाजिर बालकनी से गिरा
Courtesy: Social Media

Jodhpur Balcony Accident: जोधपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय युवक बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा 9 सितंबर की शाम करीब 4:30 बजे हुआ, जब नाजिर नाम का युवक एक इमारत की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था. इस इमारत में नीचे पान की दुकान और कपड़े की दुकान है.

वीडियो में दिख रहा है कि नाजिर उस समय पानी पी रहा था और हाथ में बोतल पकड़े हुए था. अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पीछे की ओर फिसलकर सीधे दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

ऐसे बची जान

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाजिर पानी पीते हुए अचानक बैलेंस खो बैठा और सीधा नीचे जा गिरा. हालांकि किस्मत से उसकी जान बच गई क्योंकि वह नीचे खड़ी एक स्कूटी पर आ गिरा. स्कूटी ने उसके गिरने की रफ्तार को काफी हद तक कम कर दिया और गंभीर सिर की चोट से वह बच गया. इसके बावजूद उसके पैर में फ्रैक्चर और कई अन्य चोटें आई हैं.

देखें वीडियो

असुरक्षित बालकनियों की स्थिति 

हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग दौड़कर उसकी मदद के लिए पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल नाजिर उपचार के बाद धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, अगर वह सीधा जमीन पर गिरता तो चोटें और भी घातक हो सकती थीं. इस घटना ने एक बार फिर पुराने ढांचे और असुरक्षित बालकनियों की स्थिति को उजागर कर दिया है. शहर में कई इमारतें ऐसी हैं जिनमें सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी है. खुले बालकनी, संकरे रास्ते और जर्जर इमारतें लोगों की जान के लिए हमेशा खतरा बनी रहती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए नगर निगम और इमारत मालिकों को सख्त कदम उठाने होंगे.