‘रेड कारपेट, रॉयल वेलकम…’ जयपुर में कुछ इस तरह हुआ जेडी वेंस का स्वागत
JD Vance Jaipur Tour: जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर दौरे पर हैं जहां उनका स्वागत जोर शोर से किया गया. आइए देखते हैं इस दौरे की कुछ झलक.
JD Vance Jaipur Tour: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार आज जयपुर दौरे पर हैं. वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों- इवान, विवेक, मीराबेल के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच आलीशान रामबाग पैलेस होटल से निकले हैं. वो सुबह करीब 9.30 बजे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पहुंचे. यहां उनका स्वागत रेड कारपेट के साथ किया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वो मेन कोर्टयार्ड (जलेब चौक) में पहुंचे तो चंदा और माला नाम के दो सजी-धजी मादा हाथियों ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जेडी और उनके परिवार ने राजस्थान की संस्कृति की झलक देखी और उनके स्वागत में लोक नृत्य भी किए गए.