सड़क किनारे ट्रैक्टर का पंचर ठीक करने उतरे किसान, बेकाबू कार ने मारी जोरदार टक्कर; मौके पर हुई मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांगड़ क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर का पंचर ठीक कर रहे दो किसानों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक भूरा राम (42) और सूरतराम (51) बाड़मेर जिले के पचपदरा गांव के निवासी थे.

Pinterest
Princy Sharma

Jaisalmer Accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. शनिवार को जैसलमेर के सांगड़ क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने दो किसानों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह हादसा तब हुआ जब दोनों किसान अपने ट्रैक्टर का पंचर ठीक कर रहे थे. हादसे में  42 वर्षीय भूरा राम और 51 वर्षीय सूरतराम की मौत हो गई. दोनों बाड़मेर जिले के पचपदरा गांव के रहने वाले थे. दोनों मोहंगढ़ की ओर खेती के काम के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकले थे.  

कैसे हुआ हादसा?

किसानों के ट्रैक्टर का रास्ते में भेलाणी टोल पोस्ट के पास टायर पंचर हो गया. किसान ट्रैक्टर को सड़क किनारे रोककर पंचर ठीक कर रहे थे कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर जोरदार होने के कारण दोनों ने मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मचा हड़कंप

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को हादसे की जैसे ही सूचना मिली वे  मौके पर पहुंते और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार, इस मामले में कार चालक की पहचान की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला लापरवाही से वाहन चलाने का लग रहा है, जिस पर जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. किसान समाज और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है और सभी ने प्रशासन से दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.