menu-icon
India Daily

'मैं तुम्हें खूबसूरत जगहें दिखाऊंगा', फ्रांस की पर्यटक से बहला-फुसलाकर किया बलात्कार

पार्टी के दौरान, वह व्यक्ति कथित तौर पर उसके पास आया और कहा, चलो सिगरेट पीने चलते हैं और मैं तुम्हें आसपास की खूबसूरत जगहें दिखाऊंगा. पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह उसे इस बहाने से कार्यक्रम स्थल से दूर ले गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 French tourist molested
Courtesy: Social Media

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में एक फ्रांसीसी पर्यटक के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. उसे सोमवार को एक पार्टी में मिले एक व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपने अपार्टमेंट में बुलाया. एफआईआर के अनुसार, महिला 22 जून को दिल्ली से उदयपुर आई थी और शहर के अंबामाता इलाके में एक होटल में ठहरी थी. सोमवार की रात वह टाइगर हिल के पास द ग्रीक फार्म कैफे एंड रेस्ट्रो में एक पार्टी में गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई. 

पार्टी के दौरान, वह व्यक्ति कथित तौर पर उसके पास आया और कहा, चलो सिगरेट पीने चलते हैं और मैं तुम्हें आसपास की खूबसूरत जगहें दिखाऊंगा. पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह उसे इस बहाने से कार्यक्रम स्थल से दूर ले गया. महिला द्वारा होटल वापस लौटने के बार-बार अनुरोध के बावजूद, वह व्यक्ति उसे किराए के फ्लैट में ले गया. उसका फोन चार्ज नहीं था जिससे वह मदद के लिए फोन नहीं कर सकी.

एफआईआर के अनुसार, फ्लैट के अंदर घुसते ही आरोपी ने उससे गले मिलने के लिए कहा. जब उसने इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. फ्रांसीसी महिला ने बाद में खुद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कर्मचारियों ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी. पीड़िता की हालत स्थिर है और उसने अस्पताल से व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पर्यटक के साथ कैफे में पार्टी की और फिर उसे सैर-सपाटा कराने के बहाने अपने अपार्टमेंट में ले गया. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.