जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई, जब चौथी कक्षा की 9 वर्षीय छात्रा अमायरा ने कथित रूप से चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में अमायरा को रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदते हुए देखा गया है, जबकि आसपास मौजूद अन्य बच्चे सामान्य रूप से चलते नजर आए.
करीब 47 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद उसे गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मानसरोवर थाना प्रभारी लखन खटाना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस को तब हैरानी हुई जब घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि जहां बच्ची गिरी थी, वहां का पूरा इलाका साफ कर दिया गया था और वहां कोई खून के निशान नहीं मिले.
बच्ची के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद खून का कोई निशान न होना शक पैदा करता है. परिवार ने शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की भूमिका की जांच की मांग की है और पूछा है कि इतनी बड़ी घटना स्कूल के अंदर कैसे हो गई.
स्कूल प्रशासन ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी है. जिला शिक्षा अधिकारी राम निवास शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने न तो शिक्षा विभाग से संपर्क किया और न ही उन्होंने प्रिंसिपल का नंबर साझा किया. उन्होंने कहा, 'प्रिंसिपल इंदु दवे की प्रतिनिधि ने हमारे फोन कॉल तक का जवाब नहीं दिया.'
अमायरा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. उसकी मां बैंक में कार्यरत हैं और पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. दोनों मानसरोवर थाना क्षेत्र के एसएफएस इलाके में रहते हैं. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग छह घंटे बाद एफआईआर दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस ने स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज, शिक्षकों के बयान और सफाईकर्मियों की पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि मौत की असली वजह जांच के बाद सामने आएगी.