BJP leader Murder Case: हथियारों के साथ जिम में घुसे बदमाश, वीडियो में देखें कैसे व्यापारी पर चलाई दनादन गोलियां और चलते बनो

BJP leader Murder Case: कुचामन सिटी में भाजपा नेता और बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया की जिम में गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन नकाबपोश हमलावर गाड़ियों से आए और फायरिंग कर फरार हो गए. रूलानिया को पहले रोहित गोदारा गैंग से धमकी मिल चुकी थी. पुलिस ने पूरे प्रदेश में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

@iamnarendranath x account
Km Jaya

BJP leader Murder Case: कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह बड़ा अपराध सामने आया जब भाजपा नेता और बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया की जिम के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्टेशन रोड स्थित जिम में हुई. तीन नकाबपोश बदमाश जिम पहुंचे और अचानक रूलानिया पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी दो गाड़ियों में आए थे. उन्होंने गाड़ियां जिम के नीचे सड़क पर खड़ी कीं और नकाब बांधकर दूसरी मंजिल स्थित जिम पहुंचे. वहां उन्होंने रमेश रूलानिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और तुरंत भाग निकले. इलाके में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर मौके पर पहुंचीं. उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया और सीओ अरविंद बिश्नोई भी थे. 

पूरे इलाके में हुई नाकाबंदी 

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई. हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अस्पताल में भीड़ जमा हो गई और लोगों में गुस्सा देखा गया. जाट समाज के नेता ज्ञानाराम रणवां ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल 

बताया जा रहा है कि रमेश रूलानिया को कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की ओर से धमकी मिली थी. पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर भी देख रही है. इस मामले में जांच तेज कर दी गई है और बदमाशों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. एसपी रिचा तोमर ने बताया कि प्रदेशभर में नाकाबंदी कराई गई है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है.