Balotara Horrific Road Accident: बालोतरा में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ट्रेलर की टक्कर में 4 की जलकर मौत, एक की हालत नाजुक
Balotara Horrific Road Accident: गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच युवक सिणधरी से लौट रहे थे, तभी सड़क सरहद क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें चार युवकों की जलकर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ.
Balotara Horrific Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. सिणधरी–बालोतरा मेगा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे जोधपुर रैफर किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक सभी गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के निवासी थे और बीती रात सिणधरी से लौटते समय यह हादसा हुआ.
जैसलमेर बस हादसे के बाद अब बालोतरा में हुए इस भीषण हादसे ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो आग के गोले में तब्दील हो गई, जिसमें चारों युवक फंस गए और जिंदा जल गए. हादसे की भयावहता इतनी थी कि शवों की पहचान तक संभव नहीं हो सकी.
आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच युवक स्कॉर्पियो से सिणधरी आए थे. देर रात होटल में भोजन करने के बाद वे वापस लौट रहे थे, तभी सड़क सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो और ट्रेलर दोनों में आग लग गई.
ट्रेलर चालक ने बचाई एक जान
इस हादसे में ट्रेलर चालक ने साहस का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर निकालने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल रहा. आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने और घायलों को निकालने में मदद की. घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया.
चार शवों की पहचान डीएनए से होगी
आग इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चारों युवक अंदर ही फंस गए. शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो पाई है. अब डीएनए जांच के बाद ही मृतकों की पहचान की जाएगी.
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. नगर परिषद और आरजीटी कंपनी की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
और पढ़ें
- जैसलमेर एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये देने का ऐलान
- Jaisalmer Bus Fire : राजस्थान के जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 20 लोगों की हुई मौत, कई गंभीर
- Rajasthan Weather: दिवाली से पहले राजस्थान में ठंड ने मारी एंट्री, रात में छूटी लोगों की कपकपी! पढ़ें पूरा वेदर अपडेट