Udaipur School Accident: उदयपुर में लापरवाही का शिकार बनी मासूम, निर्माणधीन स्कूल मलबे में दबकर हुई एक बच्ची की मौत, दूसरी घायल

उदयपुर जिले के पाथूनबाड़ी गांव में निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत और दूसरी घायल हो गई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोनों बच्चियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं. जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Social Media
Km Jaya

Udaipur School Accident: राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील के पाथूनबाड़ी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चियां स्कूल भवन के पास बकरियां चरा रही थीं.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दो बच्चियां निर्माणाधीन स्कूल भवन के पास खेलते-खेलते बकरियां चरा रही थीं, तभी अचानक छज्जा ढह गया. मलबा गिरने से एक बच्ची दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बच्ची घायल हो गई, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जुट गए.

जिला परियोजना समन्वयक बयान

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ननिहाल सिंह ने बताया कि हादसा निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल में हुआ है. उस समय स्कूल की कक्षाएं शुरू नहीं हुई थीं और स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पास के दूसरे भवन में आयोजित किया जा रहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि हादसे में शामिल दोनों बच्चियां उस स्कूल की छात्रा नहीं थीं.

घायल बच्ची का इलाज जारी 

गांव के लोगों ने बताया कि यह निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है और भवन की सुरक्षा को लेकर पहले भी चिंता जताई गई थी. हादसे के बाद मृत बच्ची के परिवार में मातम छा गया है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. घायल बच्ची का इलाज जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

जिला प्रशासन कर रही घटना की जांच

जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश दिए हैं. यह हादसा निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा प्रबंधों की कमी पर सवाल खड़े करता है. गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है. लोग मृतक बच्ची के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं.