पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की वोटिंग आज, 9 हजार उम्मीदवार रेस में; जानें कब आएंगे नतीजे
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. बैलेट पेपर से हो रहे मतदान के बीच अमृतसर में विवाद सामने आने से चुनावी माहौल गर्मा गया है.
पंजाब: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार मतदान बैलेट पेपर के जरिए कराया जा रहा है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. राज्यभर में मतदान को लेकर उत्साह के साथ-साथ सतर्कता भी देखने को मिल रही है. हालांकि, मतदान शुरू होते ही अमृतसर से विवाद की खबर सामने आ गई है, जिससे चुनावी माहौल गरमा गया है.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पंजाब के सभी 23 जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पूरे राज्य में लगभग 19 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से सैकड़ों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील घोषित किया गया है. हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान तैनात हैं.
9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार
इसके साथ, जबकि वरिष्ठ अधिकारी हर जिले में पर्यवेक्षक के रूप में हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इन चुनावों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए कुल 9,775 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार ईवीएम की जगह बैलेट बॉक्स के जरिए मतदान हो रहा है, जिससे मतगणना और पारदर्शिता को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.
बड़ी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर
ग्रामीण निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में हैं. सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों और योजनाओं के दम पर वोट मांग रही है, जबकि विपक्षी दल सरकार पर प्रशासनिक दुरुपयोग के आरोप लगाकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
कब आएंगे चुनाव के नतीजे?
इलेक्श के रिजल्ट की बात करें तो चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि पंजाब की ग्रामीण राजनीति में किस पार्टी की पकड़ मजबूत हुई है और आने वाले समय में राज्य की राजनीति की दिशा किस ओर जाएगी.
सुखविंदर कौर ने लगाए गंभीर आरोप
अमृतसर के अटारी विधानसभा क्षेत्र के गांव खासा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखविंदर कौर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप के मुताबिक, बैलेट पेपर पर आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ छपने के बजाय गलती से ‘तराजू’ का निशान छाप दिया गया. यह गड़बड़ी चार पोलिंग बूथों पर सामने आई, जिसके बाद पंचायती समिति के चुनाव को इन बूथों पर रद्द कर दिया गया है. अब इन स्थानों पर केवल जिला परिषद के लिए ही मतदान कराया जा रहा है.