menu-icon
India Daily

मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं पंजाब बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की थीं. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Punjab Board matric and intermediate results can be released in the first week of May, you can check
Courtesy: Pinterest

Punjab PSEB 10th-12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम मई के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, PSEB ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की थीं. 

कुल मिलाकर और हर विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को PSEB कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है.

Punjab PSEB 10th-12th Result 2025: ऑनलाइन कैसे चेक करें?

चरण 1: सबसे पहले आपको बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

चरण 2: होम पेज पर 'रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करें

चरण 3: फिर 'PSEB Class 12 Result 2025' या 'PSEB Class 10 Result 2025' लिंक (अपनी कक्षा के आधार पर) खोजें और उस पर क्लिक करें.

चरण 4: क्रेडेंशियल, रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें. 'सबमिट' पर क्लिक करें.

चरण 5: पंजाब बोर्ड 10वीं/12वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

चरण 6: 10वीं/12वीं का परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

Punjab PSEB 10th-12th Result 2025: एसएमएस के जरिए कैसे चेक करें?

चरण 1: अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस ऐप पर जाएं.

चरण 2: संदेश PB10 या PB12 टाइप करें.

चरण 3: फिर संदेश को 5676750 पर भेजें.

चरण 4: पीएसईबी 10वीं/12वीं परिणाम 2025 कुछ ही मिनटों में आपके पंजीकृत फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा.

ऑनलाइन मार्कशीट

छात्रों को जो ऑनलाइन मार्कशीट मिलेगी, वह प्रोविजनल मार्कशीट के तौर पर काम करेगी. PSEB बाद में छात्रों को नतीजों की हार्डकॉपी (मूल मार्कशीट) जारी करेगा. अगर कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है.