menu-icon
India Daily

जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित होगा : सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा में निवेशकों की उत्साहित प्रतिक्रिया से पंजाब में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिली. अनेक कंपनियों ने ऊर्जा, डिजिटल, निर्माण, अनुसंधान और कौशल विकास में साझेदारी की रुचि दिखाई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
cm bhagwant mann india daily
Courtesy: social media

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा राज्य की औद्योगिक प्रगति के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई.

इस दौरान प्रमुख वैश्विक कंपनियों, वित्तीय संस्थानों और तकनीकी संगठनों के साथ गहन बातचीत हुई. निवेशकों ने पंजाब के बढ़ते बिज़नेस माहौल, प्रतिभा और नीतिगत समर्थन को सराहा तथा कई क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नए निवेश आकर्षित करना, उद्योगों का विस्तार करना और युवाओं के लिए अधिक रोजगार अवसर तैयार करना रहा.

निवेश को बढ़ावा देने का नया अध्याय

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जापान और दक्षिण कोरिया दौरे को राज्य की औद्योगिक यात्रा का नया अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में निवेशकों ने पंजाब को एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में देखा और नई संभावनाओं की गंभीरता से चर्चा की.

पंजाब को वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में पेश किया

मान ने कहा कि उन्होंने हर बैठक में पंजाब की बढ़ती औद्योगिक क्षमता, स्थिर नीतियों और कुशल युवा शक्ति को मजबूती से प्रस्तुत किया. निवेशकों ने पंजाब को उत्तर भारत में एक प्रतिस्पर्धी और रणनीतिक व्यापारिक क्षेत्र के रूप में स्वीकार किया.

जेबीआईसी ने ऊर्जा और उद्योग प्रोजेक्टों में रुचि दिखाई

जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के वरिष्ठ निदेशक ओगावा काजूनोरी ने पंजाब में स्वच्छ ऊर्जा और उद्योग-आधारित प्रोजेक्टों की संभावनाओं को तलाशने में रुचि दिखाई. दोनों पक्षों ने भविष्य में तकनीकी तथा वित्तीय सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई.

एआईसन और अन्य विनिर्माण कंपनियों का सकारात्मक संकेत

एआईसन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों ने पंजाब में भविष्य के निर्माण और रिसर्च प्रोजेक्टों की संभावनाओं को सराहा. उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योगों के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचा मौजूद है, जो कंपनियों की वृद्धि को गति दे सकता है.

यामाहा और सुजुकी ने ई-व्हीकल क्षेत्र पर चर्चा की

यामाहा मोटर कंपनी और सुजुकी के प्रतिनिधियों ने पंजाब में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण, अनुसंधान एवं विकास और कौशल-विकास केंद्रों की स्थापना में रुचि जताई. उन्होंने प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टमेंट सम्मेलन 2026 में शामिल होने की इच्छा भी प्रकट की.

होंडा ने पार्ट्स निर्माण की संभावनाएं खोजीं

होंडा मोटर कंपनी ने पंजाब में भारतीय साझेदारों के साथ कंपोनेंट निर्माण को लेकर संभावनाओं पर विचार किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें नीतिगत समर्थन और निवेश प्रक्रिया में पूरी सुविधा का आश्वासन दिया.

जेआईसीए ने तकनीकी सहयोग को सराहा

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने पंजाब की फसली विविधता, शहरी विकास, जल प्रबंधन और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को समर्थन देने में रुचि जाहिर की. संस्था ने व्यापक और दीर्घकालिक सहयोग पर चर्चा की.

टोक्यो रोड शो में भारी भागीदारी

टोक्यो में आयोजित रोड शो में 250 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जेट्रो इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत-जापान आर्थिक सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर दिया. कई कंपनियों ने पंजाब के साथ अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए.

टोपन होल्डिंग्स का बड़ा निवेश प्रस्ताव

टोपन होल्डिंग्स ने पंजाब में अपनी इकाई का विस्तार करने के लिए 300–400 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई. कंपनी और इन्वेस्ट पंजाब के बीच कौशल विकास के लिए ‘स्किलिंग एक्सीलेंस सेंटर’ बनाने पर समझौता हुआ.

आईची स्टील और वर्धमान का संयुक्त अध्ययन

आईची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने पंजाब में 500 करोड़ रुपये के संभावित निवेश के लिए संयुक्त अध्ययन करने का निर्णय लिया. तकनीकी सहयोग, उत्पादन इकाई की स्थापना और सरकारी समर्थन पर सहमति बनी.

कृषि-तकनीक में यानमार की रुचि

यानमार होल्डिंग्स ने पंजाब के कृषि-तकनीक क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाशने की इच्छा जताई. कंपनी ने सोनालिका के साथ अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए और अनुसंधान केंद्र स्थापित करने में रुचि दिखाई.

स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एयर वाटर इंक का रुझान

ओसाका स्थित एयर वाटर इंक ने पंजाब को बायो-मीथेन, औद्योगिक गैसों, जल शोधन और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं वाला राज्य बताया. कंपनी ने भविष्य के प्रोजेक्टों पर काम करने में रुचि व्यक्त की.

दक्षिण कोरिया में व्यापक औद्योगिक संवाद

दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय दूतावास और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. अनेक कोरियाई कंपनियों ने पंजाब को उत्तर भारत के लिए एक मजबूत औद्योगिक और अनुसंधान केंद्र के रूप में देखा.

कोरियाई कंपनियों का बड़े पैमाने पर सहयोग संकेत

डीएडब्ल्यू ई एंड सी, जीएस ईएनसी और नोंगशिम जैसी कंपनियों ने बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण और निर्माण क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा जताई. कानूनी फर्मों और उद्योग संगठनों ने भी पंजाब में निवेश संभावनाओं का अध्ययन किया.

खेल, तकनीक और पर्यटन पर भी समझौते

कोरिया नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने खेल प्रशिक्षण और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए रुचि दिखाई. सियोल बिजनेस एजेंसी ने आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्टार्टअप इको-सिस्टम में सहयोग की संभावना जताई. पर्यटन रोड शो में भी बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

निवेशकों के विश्वास ने बढ़ाई पंजाब की उम्मीद

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि जापान और कोरिया के पास तकनीक है, जबकि पंजाब के पास मेहनत और नवाचार से भरी प्रतिभा. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी निवेश सम्मेलन तकनीक और मानव संसाधन के बीच मजबूत तालमेल बनाएगा और पंजाब को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाएगा.