चंडीगढ़: पंजाब में बर्फीली हवाओं और पहाडों में बर्फबारी के कारण ठंड का असर और तेज हो गया है. राज्य के कई जिले अति शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.
मौसम विभाग के अनुसार बठिंडा प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा है. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम है.
फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. होशियारपुर में यह 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटियाला में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. एसबीएस नगर में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मानसा में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. लुधियाना में यह 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रूपनगर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शुक्रवार देर रात से शनिवार तक बर्फीली हवाएं चलती रहीं. इन हवाओं ने ठंड का असर कई गुना बढ़ा दिया. लोग मोटे कपड़े पहनने के बावजूद ठिठुरते नजर आए. अधिकतम तापमान भी अधिकतर जिलों में सामान्य से नीचे रहा. अमृतसर फिरोजपुर और होशियारपुर में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लुधियाना पठानकोट बठिंडा एसबीएस नगर और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. पटियाला और रूपनगर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को भी शीतलहर की चेतावनी दी है. कई जिलों में सुबह घनी से अति घनी धुंध छाने की संभावना है.
26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है. इसका असर 28 जनवरी तक रह सकता है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.