Punjab Health Scheme: अब इलाज के लिए जेब से नहीं जाएगा पैसा! पंजाब के 65 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख का फ्री सेहत बीमा
Punjab Health Scheme: पंजाब सरकार ने सभी 3 करोड़ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है. हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
Punjab Health Scheme: पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां सरकार अपने सभी 3 करोड़ नागरिकों को ₹10 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में इस ऐतिहासिक योजना को अमल में लाया जा रहा है, जिसका लाभ प्रदेश के हर वर्ग के लोग उठा सकेंगे, चाहे वे गरीब हों, मध्यमवर्गीय या सरकारी कर्मचारी.
इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड' मिलेगा, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज पूरी तरह मुफ्त करा सकेगा. मुख्यमंत्री मान ने कहा, 'स्वास्थ्य बीमा जनता का होगा लेकिन उसका प्रीमियम सरकार भरेगी.'
अब इलाज के लिए नहीं देने होंगे हजारों रुपये
अब तक आम नागरिकों को महंगे प्रीमियम चुकाकर निजी कंपनियों से बीमा लेना पड़ता था. इसके बावजूद कंपनियां इलाज के वक्त शर्तें लगाकर आम आदमी को परेशान करती थीं. लेकिन इस योजना के लागू होते ही पंजाब के लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा वो भी बिना कोई भुगतान किए.
सरकारी और प्राइवेट अस्पताल दोनों में मिलेगा इलाज
योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे न सिर्फ सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों की सुविधाओं का भी मुफ्त लाभ लिया जा सकेगा. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति ₹10 लाख तक का इलाज किसी भी अस्पताल में करवा सकेगा.
इस योजना का लाभ सरकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ-साथ आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा. पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है – जिनके पास आधार और वोटर कार्ड है, वे बिना किसी परेशानी के अपना कार्ड बनवा सकेंगे.
पंजाब बना सेहत सेवा में अव्वल राज्य
अब तक भारत के किसी भी राज्य ने इस स्तर की बीमा योजना लागू नहीं की है. अन्य राज्यों में बीमा सिर्फ BPL वर्ग तक सीमित है, जबकि पंजाब की इस योजना में सभी 65 लाख परिवार शामिल होंगे. यह राज्य को सेहत के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बना देगा.