Punjab Flood: 'पंजाब से क्या दुश्मनी है', 1600 करोड़ के पैकेज पर अफगानिस्तान का नाम लेकर CM मान ने केंद्र पर क्यों मारा ताना?

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और इसी संकट के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. लेकिन अब सीएम मान ने उस राहत पैकेज को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Anubhaw Mani Tripathi

Punjab flood: इस समय भारत के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. ऐसे में सबसे ज़्यादा तबाही पंजाब में देखने को मिली है. इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड और बिहार के भी कुछ इलाके प्रभावित हैं. तमाम पार्टियों के नेता और कई समाजसेवी संस्थाएँ इन प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद कर रही हैं.

ऐसे में कुछ दिन पहले पीएम मोदी भी पंजाब के दौरे पर थे और उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए 1600 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था, जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने एक बड़ा खुलासा किया है.   

केंद्र की देरी पर भगवंत मान का तंज

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "जब अफगानिस्तान में संकट आता है, तो तुरंत आर्थिक मदद भेज दी जाती है. लेकिन पंजाब में इतने दिन बाद दौरा करने के बावजूद केंद्र ने 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा तो की, लेकिन अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला. आखिर पंजाब के साथ यह दुश्मनी क्यों?" 

बाढ़ प्रभावितों की मदद में देरी

पंजाब के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और लोग राहत का इंतज़ार कर रहे हैं. सीएम मान ने कहा कि केंद्र की इस बेरुखी से प्रभावित लोगों का दर्द बढ़ता जा रहा है. उन्होंने केंद्र से तुरंत राहत राशि जारी करने की मांग की, ताकि प्रभावित परिवारों को मदद मिल सके. विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के नेता पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे हैं. लेकिन केंद्र के राहत पैकेज में हो रही देरी ने इन प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.