Dead Body Found In Blue Drum: लुधियाना के शेरपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम से अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद हुई. ड्रम से आ रही तेज बदबू के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रम को खोला, तो उसके अंदर प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ एक शव मिला. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक के पैर और गले पर रस्सियों से कसाव के निशान मिले, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है.
एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसके हुलिए से लग रहा है कि वह प्रवासी मजदूर हो सकता है. शव की हालत काफी खराब है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या कई दिन पहले की गई होगी. हालांकि, प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं.
इस पूरे मामले में पुलिस को ड्रम एकदम नया मिला है, जिससे शक गहराता जा रहा है कि शव को छिपाने के लिए बाकायदा योजना बनाकर यह ड्रम खरीदा गया होगा. पुलिस ने लुधियाना की करीब 42 ड्रम बनाने वाली कंपनियों की सूची तैयार की है और उन सभी से पूछताछ शुरू कर दी गई है. जांच का फोकस इस बात पर है कि हाल के दिनों में यह खास तरह का नीला ड्रम किस-किस को बेचा गया था.
इतना ही नहीं, पुलिस ने घटनास्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना भी शुरू कर दिया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों और वाहनों की पहचान की जा रही है. अब तक कुछ संदिग्ध गाड़ियों के नंबर भी चिन्हित किए जा चुके हैं, जिनकी जांच जारी है.
इस मामले में हैरानी की बात यह है कि कुछ ही समय पहले मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को भी एक नीले ड्रम में छिपाकर रखा गया था. ऐसे में पुलिस इस संभावना से इनकार नहीं कर रही कि कहीं यह मामला भी उसी पैटर्न पर तो नहीं रचा गया?
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के जरिए इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द हत्यारे तक पहुंचा जा सके.