Blackout Drill Ferozepur: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी के मद्देनजर रविवार रात पंजाब के फिरोजपुर कैंट में एक व्यापक ब्लैकआउट ड्रिल आयोजित की गई. यह अभ्यास रात 9 बजे से 9:30 बजे तक चला और इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता की जांच करना था.
यह मॉक ड्रिल स्टेशन कमांडर और कैंट बोर्ड अध्यक्ष के निर्देशों पर कराई गई. इसके अंतर्गत पूरे कैंट क्षेत्र में पूरी तरह से अंधेरा रखा गया. स्थानीय निवासियों को पहले ही सूचित किया गया था कि वे इनवर्टर, जनरेटर और बाहरी रोशनी समेत सभी प्रकाश स्रोत बंद रखें.
इस ब्लैकआउट अभ्यास से पहले पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से सहयोग की अपील की और सतर्क रहने को कहा. फिरोजपुर कैंट थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) गुरजंत सिंह ने जानकारी दी, 'रात 9 से 9:30 तक सभी लाइटें वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार बंद रखी गईं. जिन वाहनों की हेडलाइट्स चालू थीं, उन्हें भी बंद कराया गया. पुलिस पूरी तरह सतर्क रही और सभी प्रमुख चौराहों पर तैनाती की गई.'
#WATCH | Gurjant Singh, SHO, Ferozepur Cantt Police Station says, "The blackout was done from 9 PM to 9:30 PM. As per the orders of the senior officers, lights were fully switched off. If any vehicle was found with their light turned on, it was turned off...Police are fully… https://t.co/H4sZhgrAyE pic.twitter.com/pGd75RNUDv
— ANI (@ANI) May 4, 2025
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक के बाद सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार की जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है. सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रणनीतिक और कूटनीतिक कदम उठाए हैं — जिनमें वीज़ा निलंबन, सीमा बंदी, व्यापार पर रोक, हवाई मार्ग प्रतिबंध और सिंधु जल संधि का अस्थायी निलंबन शामिल है.