menu-icon
India Daily

Punjab Tanker Blast: होशियारपुर में हुए LPG टैंकर ब्लास्ट में दो की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे, जानें क्या है हादसे की वजह

पंजाब के होशियारपुर में एलपीजी टैंकर और कार की टक्कर के बाद हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. हादसे में 15 से ज्यादा दुकानें और कई घर जल गए. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है. प्रशासन ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और आग पर काबू पा लिया गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Hoshiarpur LPG tanker blast
Courtesy: Social Media

Punjab Tanker Blast: पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जब जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलपीजी टैंकर और कार के बीच टक्कर के बाद जोरदार विस्फोट हो गया. जिसके बाद इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. हादसा मदियाला अड्डा इलाके के पास रात करीब 10:45 बजे हुआ.

अधिकारियों के अनुसार, टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया और तुरंत आग लग गई. तेज हवाओं के कारण गैस फैलती गई और आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. आग ने आसपास की 15 से ज्यादा दुकानों और 4-5 रिहायशी घरों को भी जला डाला. कई ग्रामीण उस समय सो रहे थे और अचानक फैली आग से बचने का मौका भी नहीं मिला.

गांव में मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को नजदीकी होशियारपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि लगभग 5 से 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं जिन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है.

मंत्री रवजोत सिंह ने जताया दुख

घटना स्थल पर पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री रवजोत सिंह ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि स्थिति इतनी भयावह है कि शब्दों में बयान करना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोग लापता हैं. ग्रामीणों के मुताबिक टैंकर ने कार को टक्कर मारी, जिसके बाद गैस रिसाव से धमाका हुआ और देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई.

वाहनों की आवाजाही पर रोक

उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल होशियारपुर-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और पूरे इलाके को बैरिकेड कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह स्थिर होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा. यह हादसा न केवल दो परिवारों के साथ - साथ गांव के कई घर और दुकानों को भी तबाह कर गया. फिलहाल प्रशासन और पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है और झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है.