Chandigarh-Bengaluru Flight: चंडीगढ़ से बेंगलुरु की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू! 1 सितंबर से दो नई उड़ानें, जानें पूरा शेड्यूल
Chandigarh-Bengaluru Flight: चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए 1 सितंबर से शुरू हो रही है. जिसमें दो नई दैनिक उड़ानें यात्रियों के लिए नई सुविधाएं और बेहतर कनेक्टिविटी लेकर आएंगी. अब व्यावसायिक और व्यक्तिगत यात्राएं और भी आसान हो जाएंगी.
Chandigarh-Bengaluru Flight: चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 1 सितंबर, 2025 से बेंगलुरु के लिए हर रोज दो नई सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू करेगा. इस पहल का मकसद उत्तरी और दक्षिणी महानगरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना और व्यावसायिक यात्रियों तथा टूरिस्ट की बढ़ती मांग को पूरा करना है. एयरलाइन ने इसे अपने व्यापक विस्तार योजना का हिस्सा बताया है, जिसमें भारत के प्रमुख शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में कई कदम शामिल हैं.
चंडीगढ़-बेंगलुरु की नई उड़ानों से यात्रियों को कई लाभ मिलेंगे,
- व्यावसायिक यात्रा के अवसरों में वृद्धि
- शिक्षा संस्थानों और छात्रों के लिए आसान आवागमन
- परिवार और मित्रों के बीच यात्रा के विकल्पों में सुधार
एयरलाइन की विस्तार योजना में दूसरी उड़ानों में अहमदाबाद-बेंगलुरु (1 सितंबर से) और देहरादून-बेंगलुरु (15 सितंबर से) के दैनिक फ्लाइट्स भी शामिल हैं.
शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम 2022 में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के सम्मान में बदलकर शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया. यह परियोजना 485 करोड़ रुपये की लागत से बनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) एवं पंजाब और हरियाणा सरकारों का संयुक्त उद्यम है. एएआई की इसमें 51% हिस्सेदारी है, जबकि पंजाब और हरियाणा की 24.5% हिस्सेदारी है.
अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल रनवे दक्षिणी किनारे पर मोहाली के झिउरहेड़ी गाँव में स्थित है, जबकि रनवे चंडीगढ़ में है. हवाई अड्डे के नाम को लेकर दोनों राज्यों में कई वर्षों तक विवाद भी चला. अंततः इसे भगत सिंह के सम्मान में नामित किया गया, जिसमें हरियाणा ने 'मोहाली' शामिल करने पर आपत्ति जताई.
और पढ़ें
- Maharashtra Passenger Suicide: चलती बस में पेट्रोल डालकर शख्स ने खुद को लगाई आग, ड्राइवर ने इसतरह बचाई अन्य यात्रियों की जान
- Weather Update: भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश, उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक ‘आफतकाल’ का रेड अलर्ट
- Delhi-NCR heavy rain alert: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, टूट सकता है रिकॉर्ड