90 घंटे से पाकिस्तान की कैद में है BSF जवान, 3 मीटिंग के बाद भी छोड़ने से किया इनकार

BSF Jawan in Pakistan: इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने के बाद बीएसएफ के एक कांसेटबल को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था और अब उन्होंने जवान को छोड़ने से इनकार कर दिया है.

Shilpa Srivastava

BSF Jawan in Pakistan: पंजाब के फिरोजपुर के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने के बाद बीएसएफ के एक कांसेटबल को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. इस बात को 90 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच तीन दौर की फ्लैग मीटिंग हो चुकी है और इसके बावजूद अभी तक जवान को रिहा नहीं किया गया है.

बता दें कि जिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है वो बीएसएफ की 182वीं बटालियन मेंबर पूर्णम कुमार शॉ है. बुधवार को ड्यूटी के दौरान वो अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए. उनके पास सर्विस राफइल भी थी और वो अपनी वर्दी में भी थे. 

बीएसएफ ने तुरंत शुरू की थी रिहाई की कार्रवाई:

अधिकारियों के अनुसार, शॉ आराम करने के लिए किसी छाए वाली जगह पर बढ़ें. इस दौरान वो सीमा पार कर गए और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. बीएसएफ ने उनकी रिहाई की कोशिश तुरंत ही शुरू कर दी. पाकिस्तान के साथ तीन फ्लैग मीटिंग भी की गई है लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें सौंपने से इनकार कर दिया. बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सभी यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा है.

गलती से पार कर गए थे सीमा: 

बता दें कि इससे पहले, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत चौधरी ने केंद्रीय गृह सचिव को इस पूरी घटना के बारे में बताया था. साथ ही जवान की सुरक्षित वापसी के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी थी. अधिकारियों के अनुसार, कांस्टेबल शॉ गलती से सीमा पार कर गए थे. उनका इरादा दुश्मनी का नहीं था. बीएसएफ शॉ की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फील्ड कमांडर-स्तरीय बैठक के लिए दबाव बनाना जारी रखने की योजना बना रही है.

यह घटना ऐसे समय हुई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला हुआ है. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के कूटनीतिक रिश्तों में खटास आ चुकी है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई है.