menu-icon
India Daily

ड्रग्स के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन, मोगा में नशा तस्कर की करोड़ों की संपत्ति पर सख्त कार्रवाई

पंजाब राज्य को ‘ड्रग-फ्री’ बनाने का अभियान के तहत मोगा जिले में पुलिस और प्रशासन मिलकर एक बड़े नशा तस्कर की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर चुके हैं. ताया जा रहा है कि यह संपत्तियां नशे के धंधे से कमाई थी और अब सरकार इसपर पीला पंजा चलाने वाले हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
ड्रग्स के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन, मोगा में नशा तस्कर की करोड़ों की संपत्ति पर सख्त कार्रवाई
Courtesy: Social Media

Action Against Drug Peddlers: पंजाब सरकार नश तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है. CM भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य को ‘ड्रग-फ्री’ बनाने का अभियान तेजी से चल रहा है, इस अभियान के तहत मोगा जिले में एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. 

मोगा जिले में पुलिस और प्रशासन मिलकर एक बड़े नशा तस्कर की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर चुके हैं. यह कार्रवाई NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह संपत्तियां नशे के धंधे से कमाई थी और अब सरकार इसपर पीला पंजा चलाने वाले हैं.

नश तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता 

पिछले 55 दिनों पंजाब सरकार को नश तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस दौरान पुलिस ने 7,295 नशा तस्कर गिरफ्ता किए हैं. इसके साथ उन्होंने भारी मात्रा में  हथियार, नगदी और नशीले पदा भी बदरामद किए हैं. इससे साफ है कि सरकार अब किसी भी हालत में नशे का कारोबार नहीं चलने देगी. 

ग्राम पंचायतों से CM ने मांगा सहयोग

आपको बता दें, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को अपनी सरकार के नशा विरोधी अभियान 'युद्ध नशें वायरस' के लिए ग्राम पंचायतों से सहयोग मांगा था. साथ में उन्होंने नशा मुक्त घोषित गांवों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा भी की थी. CM भगवंत मान ने इन गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का वादा किया और सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह करने की भी घोषणा की.