AC Compressor Burst: गुरुद्वारे में हुआ जोरदार धमाका, AC फटने से महिला की मौत; 13 घायल– जांच में जुटा प्रशासन
AC Compressor Burst: पंजाब के रूपनगर में गुरुद्वारे में एसी कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. धार्मिक सभा के दौरान हुआ हादसा, मृतका की पहचान कश्मीर कौर के रूप में हुई है और घायलों का इलाज चल रहा है.

AC Compressor Burst: पंजाब के रूपनगर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सतलुज नदी किनारे स्थित एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे में धार्मिक सभा के दौरान अचानक एसी का कंप्रेसर फट गया. तेज धमाके की आवाज सुनते ही सभा में मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे में कश्मीर कौर नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वह रूपनगर के हरगोबिंद नगर की रहने वाली थीं. वहीं, 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई महिलाएं हैं. घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल और PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है.
हादसे का मंजर देख कांप उठे लोग
सभा के बीच अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे भगदड़ मच गई. एसी यूनिट के आसपास बैठे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे कई लोग गिरकर घायल हो गए. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए तेजी से भागने लगे. कई लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
एक की हालत नाजुक, चंडीगढ़ रेफर
घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें चंडीगढ़ के PGIMER रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज रूपनगर के अस्पतालों में चल रहा है. फिलहाल अब सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
क्यों फटा AC? जांच में जुटा प्रशासन
हादसे के बाद प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि एसी की नियमित जांच न होने के कारण यह हादसा हुआ. अब गुरुद्वारे के सभी उपकरणों की सुरक्षा जांच की जाएगी.
लापरवाही पर उठे सवाल
धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बार फिर चर्चा में है. यह हादसा इस ओर इशारा करता है कि भीड़भाड़ वाले स्थलों पर तकनीकी उपकरणों की नियमित जांच कितनी जरूरी है.
Also Read
- SC समुदाय पर मेहरबान हुई मान सरकार, 67.84 करोड़ की कर्जमाफी से 4800 परिवारों को हुआ लाभ
- Pakistan Spy In Punjab: पंजाब से पकड़ा गया देशद्रोही! ISI और खालिस्तानी आतंकी से जुड़ा गगनदीप सिंह कर रहा था सेना की जासूसी
- Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट ने दी लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी, मंत्री अमन अरोड़ा बोले किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम