menu-icon
India Daily

पंजाब पुलिस का एक्शन, तरनतारन में एनकाउंटर में AAP सरपंच हत्याकांड का एक संदिग्ध ढ़ेर

AAP सरपंच जरमल सिंह की हत्या करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी की पंजाब पुलिस की मुठभेड़ के दौरान जान चली गई. पुलिस ने इस मामले पर पूरी जानकारी दी है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
पंजाब पुलिस का एक्शन, तरनतारन में एनकाउंटर में AAP सरपंच हत्याकांड का एक संदिग्ध ढ़ेर
Courtesy: X (@piovijay)

अमृतसर में AAP सरपंच जरमल सिंह की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस द्वारा लगातार इस मामले पर नजर बना हुआ है. हालांकि अब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तरनतारन जिले के भिखीविंड इलाके में पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में इस हत्या से जुड़ा एक आरोपी मारा गया.

पंजाब पुलिस द्वारा इस व्यक्ति की पहचान हरनूर उर्फ ​​नूर के रूप में की गई है. नूर विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासुवाल का बेहद खास बताया जाता है. इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद पुलिस की नजर इस पर थी. 

क्या है पूरा मामला?

AAP सरपंच जरमल सिंह के गांव वल्टोहा में 4 जनवरी को एक शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान अचानक दो अज्ञात बंदूकधारी समारोह में घूस आते हैं. फिर कोई कुछ कर पाए उससे पहले चंद सेकंड के अंदर आरोपी जरमल सिंह के सिर में गोली मार देते है. इस मामले की जानकारी देते हुए DIG स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि काठूनंगल के रहने वाले नूर ने रेकी और योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने बताया कि हत्या को अंजाम देने में उसकी सटीक भूमिका की जांच अभी अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है. यह मुठभेड़ तब हुई जब CIA स्टाफ और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​की टीमें एक वांछित शूटर के बारे में खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में गश्त कर रही थीं. इस दौरान पुलिस की नजर नूर पर पड़ी,  जो मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा था. पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो नूर ने बाइक छोड़ दी और गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.

पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक पुलिसकर्मी को गोली भी लगी लेकिन उनके बुलटप्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया. वहीं नूर पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गा जहां उसने दम तोड़ दिया. DIG शर्मा ने बताया कि नूर दासुवाल और गैंगस्टर अफरीदी के लिए फील्ड ऑपरेटिव के रूप में एक्टिव था. इतना ही नहीं वह तरनतारन में कांग्रेस नेता हरमन सेखों की हत्या की साजिश में शामिल एक आपराधिक मॉड्यूल का भी हिस्सा था. पुलिस ने पहले इस मॉड्यूल से जुड़े चार शूटरों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि नूर के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है और आगे की जांच जारी है.