menu-icon
India Daily

बाढ़ में बहकर पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे पंजाब के 4 युवक, घंटो पेड़ से चिपके रहे, NDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

सभी लड़के यूकेलिप्टस के पेड़ से चिपके हुए थे. ये पेड़ पाकिस्तान के बॉर्डर पर थे. बचाव टीम ने कहा कि अगर ये पेड़ से नहीं चिपकते तो पाकिस्तान चले जाते. सभी पेड़ से चिपकर राहत का इंतजार कर रहे थे. NDRF की टीम काफी देर के बाद उनके पास पहुंची.

Gyanendra Sharma
Punjab floods
Courtesy: Social Media

Punjab floods: पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव में पानी भरा हुआ है. कई गांव डूबे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जोरों से जारी है. एनडीआरएफ की टीम प्रभावित लोगों तक पहुंच रही है. NDRF की टीम ने चार युवाओं को बचाया.

सभी लड़के यूकेलिप्टस के पेड़ से चिपके हुए थे. ये पेड़ पाकिस्तान के बॉर्डर पर थे. बचाव टीम ने कहा कि अगर ये पेड़ से नहीं चिपकते तो पाकिस्तान चले जाते. सभी पेड़ से चिपकर राहत का इंतजार कर रहे थे. NDRF की टीम काफी देर के बाद उनके पास पहुंची.

पेड़ से लिपटकर बचाई जान

सभी लड़के पेड़ से लिपटकर वहीं खड़े थे. अगर ऐसा नहीं करते तो पानी के साथ सीधा बहकर पाकिस्तान जाते. उनकी जान को भी खतरा था लेकिन भगवान ने उनकी जान बचा ली. पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ हैं. गुरदासपुर  एक आवासीय स्कूल में लगभग 400 छात्र और 40 कर्मचारी बाढ़ में फंस गए. स्कूल परिसर के चारों तरफ 5 फीट पानी भर गया. सभी लोग स्कूल में फंसे रहे. सेना और NDRF की टीमें तुरंत नावों से स्कूल पहुंचीं. उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

पंजाब के सारे स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद

भारी बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जवाहर नवोदय विद्यालय डबूरी में भी पानी भर गया. पंजाब सरकार ने बाढ़ को देखते हुए पंजाब के सारे स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है. इधर वाघा बॉर्डर पर भी पानी दिखा. पाकिस्तान की तरफ परेड रोड़ पर बाढ़ का पानी जमा दिख रहा है.

सम्बंधित खबर