भोपाल के कलियासोत डैम में दर्दनाक हादसा, तैरते हुए युवक की फिसलन से मौत; दोस्त बनाते रह गए वीडियो
Bhopal Dam Man Drowning: भोपाल के कलियासोत डैम में वेंकटेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, जब उसका दोस्त उसे सहारा दे रहा था.
Bhopal Dam Man Drowning: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां डेम में नहाने गए एक युवक की फिसलकर डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान करोंद निवासी वेंकटेश विशाल नायडू (32) के रूप में हुई है. मंगलवार सुबह वह अपने तीन दोस्तों के साथ कलियासोत डैम घूमने गया था, तभी यह हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि सुबह के समय चारों दोस्त मौज-मस्ती के मूड में थे. इस दौरान दो दोस्त डेम में नहाने के लिए उतरे जबकि तीसरा दोस्त वीडियो बनाने में व्यस्त हो गया. घटना का पूरा वीडियो अब सामने आ चुका है, जिसमें इस खौफनाक हादसे की पूरी तस्वीरें कैद हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वेंकटेश डैम में तैरते हुए थोड़ी दूरी तक गया और फिर वापस लौटने की कोशिश करने लगा. लौटते वक्त उसकी सांसें तेज हो गईं. उसे देखकर एक दोस्त जो किनारे पर ही पानी में खड़ा था, उसने वेंकटेश को सहारा देने की कोशिश की.
अचानक फिसला पैर और समा गया पानी में
जैसे ही वेंकटेश किनारे तक पहुंचा, उसका पैर वहां मौजूद एक पत्थर से फिसल गया और वह अचानक गहरे पानी में चला गया. यह सब कुछ पलों में हुआ और उसके तीनों दोस्त, जो खुद तैरना नहीं जानते थे, कुछ नहीं कर सके. हादसे के तुरंत बाद घबराए दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर रातीबढ़ थाना पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से वेंकटेश के शव को पानी से बाहर निकाला गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
और पढ़ें
- Vatsala Elephant: एशिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी 'वत्सला' का निधन, 100 वर्ष से अधिक उम्र में ली अंतिम सांस
- Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में मचा हड़कंप! ढाबे की छत गिरने से महिला की मौत, 10 घायल
- मध्य प्रदेश के अस्पताल में 80 नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, गैंगरेप और गंदे व्यवहार को लेकर मुकदमा दर्ज