menu-icon
India Daily

हीरोगिरी करना पड़ा भारी, मुंह में दबाकर फोड़ा सुतली बम, धमाके में जबड़े के उड़े चिथड़े, हुआ बुरा हाल

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दीपावली के बाद मनाए जाने वाले गोवर्धन पूजा पर्व के दौरान एक 18 वर्षीय युवक की हीरोगिरी उस पर भारी पड़ गई. पेटलावद के बाचीखेड़ा गांव में आतिशबाजी के दौरान सुतली बम मुंह में फोड़ने की कोशिश में युवक का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
हीरोगिरी करना पड़ा भारी, मुंह में दबाकर फोड़ा सुतली बम, धमाके में जबड़े के उड़े चिथड़े, हुआ बुरा हाल
Courtesy: social media

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दीपावली के बाद मनाए जाने वाले गोवर्धन पूजा पर्व के दौरान एक 18 वर्षीय युवक की हीरोगिरी उस पर भारी पड़ गई. पेटलावद के बाचीखेड़ा गांव में आतिशबाजी के दौरान सुतली बम मुंह में फोड़ने की कोशिश में युवक का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना पेटलावद के बाचीखेड़ा गांव में हुई, जहां टेमरिया गांव का रहने वाला 18 वर्षीय रोहित गोवर्धन पूजा के उत्सव में शामिल होने आया था. पर्व के बाद रोहित ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए आतिशबाजी शुरू की. उसने पहले छह छोटे पटाखे अपने मुंह में दबाकर फोड़े, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. लेकिन अति उत्साह में आकर उसने सातवां सुतली बम अपने मुंह में रख लिया और उसे फोड़ने की कोशिश की.

मुंह में दबाकर फोड़ा सुतली बम

सुतली बम के तेज धमाके ने रोहित के जबड़े को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत रोहित को पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रतलाम के अस्पताल रेफर कर दिया. रोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है. 

धमाके में जबड़े के उड़े चिथड़े

यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक सबक बन गई है. आतिशबाजी के साथ इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे आतिशबाजी का उपयोग सावधानी से करें. रोहित के परिवार और गांव वालों में इस घटना से शोक और डर का माहौल है.