menu-icon
India Daily

रात में प्रेमिका से मिलना की पड़ा भारी...गांववालों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा और करा दिया मुंडन

MP Love Affair Dispute: श्योपुर जिले के माकड़ोद गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा और उसका मुंडन कर दिया. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. जांच में पता चला कि दोनों परिवार रिश्तेदार हैं और दोनों ने आपसी सुलह कर ली है

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
रात में प्रेमिका से मिलना की पड़ा भारी...गांववालों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा और करा दिया मुंडन
Courtesy: Grok AI

MP Love Affair Dispute: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचना भारी पड़ गया. प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, जमकर पीटा और फिर उसका मुंडन कर दिया. पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया है.

मामला मानपुर थाना क्षेत्र के माकड़ोद गांव का बताया जा रहा है. ऊंचाखेड़ा गांव का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात को माकड़ोद गांव पहुंचा था. उसी दौरान लड़की के परिजनों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. परिजनों ने न केवल उसकी पिटाई की, बल्कि गांव के लोगों के सामने उसका सिर भी मुंडवा दिया. वीडियो में युवक के साथ बदसलूकी करते और उसके बाल काटते लोग साफ नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं, जो युवक से उसके गांव का नाम पूछते दिख रहे हैं.

नहीं दर्ज हुई एफआईआर 

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मानपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची. जांच में सामने आया कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और किसी ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग नहीं की. इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर आपसी सुलह का लिखित बयान भी सौंप दिया. इसी कारण पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. हालांकि परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. जब युवक चुपके से मिलने पहुंचा, तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया और इस तरह की सजा दी. इस घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है.