menu-icon
India Daily

भोपाल में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, VIDEO हुआ वायरल, पुलिस ने की जमकर कुटाई

भोपाल पुलिस ने इस मामले में तुरंत कदम उठाया और नारेबाजी करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और शहर में शांति बनाए रखने के लिए परेड निकाली.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
भोपाल में पाकिस्तान समर्थन पर विवाद
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश को झकझोर दिया है. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रभावी कदम उठाए. सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने इन सभी की जमकर खातिरदारी की और परेड निकाला.

भोपाल में विवादास्पद नारेबाजी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,हालांकि, पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ एकता दिखाई दे रही है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ असामाजिक तत्वों ने इस माहौल को दूषित करने की कोशिश की. इन तत्वों ने "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाकर देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाए. इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया. एक स्थानीय नागरिक ने कहा, "पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका पाकिस्तान प्रेम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

भोपाल पुलिस ने इस मामले में तुरंत कदम उठाया और नारेबाजी करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और शहर में शांति बनाए रखने के लिए परेड निकाली. पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और देशभक्ति का संदेश दिया.

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की जरूरत

बता दें कि, यह घटना हमें याद दिलाती है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता सर्वोपरि है. भारतीय सेना की कार्रवाई और पुलिस की सतर्कता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश अपनी सुरक्षा और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.