Singrauli Gangrape Case: सिंगरौली में दो नाबालिग बहनों के साथ जंगल में ले जाकर गैंगरेप, रिश्तेदार को धमका कर भगाया, ऐसे हुई गिरफ्तारी
सिंगरौली जिले में दो नाबालिग बहनों को तीन युवकों ने अगवा कर जंगल में गैंगरेप किया. रिश्तेदार को धमकाकर भगा दिया गया और दोनों बहनों को बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ दिया गया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Singrauli Gangrape Case: सिंगरौली जिले से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. यहां दो नाबालिग बहनों को अगवा कर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िताओं की उम्र मात्र 16 और 17 वर्ष है. यह घटना 12 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे से 13 सितंबर की रात 12.30 बजे के बीच बरगवां थाना क्षेत्र के ओडगढ़ी इलाके में हुई.
जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी मौसी के गांव जा रही थीं. रास्ते में अचानक तीन युवक सामने आ गए. उन्होंने पहले रिश्तेदार को पीटा और उसे धमकाकर वहां से भगा दिया. इसके बाद तीनों आरोपी दोनों बहनों को जबरन पास के जंगल में घसीटकर ले गए और उनके साथ गैंगरेप किया. घटना के दौरान आरोपियों ने उनके दो मोबाइल फोन भी छीन लिए. वारदात के बाद पीड़िताओं को बेहोश हालत में जंगल में छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
किसी तरह बचकर निकला रिश्तेदार गांव पहुंचा और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त खोजबीन के बाद रात करीब 1 बजे दोनों लड़कियां जंगल से अचेत अवस्था में मिलीं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पीड़िताओं के बयान दर्ज किए गए.
तीनों आरोपी को गिरफ्तार
शनिवार शाम तक पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान राहुल साकेत, राकेश साकेत और विश्वमित्र साकेत के रूप में हुई है. तीनों आरोपी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जबकि दूसरा मोबाइल खोजा जा रहा है.
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ जारी
सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, डकैती और पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.