CM Mohan Yadav: मंडसौर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हॉट एयर बैलून अचानक आग की लपटों में घिर गया. गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट में आयोजित इस शेड्यूल्ड एक्टिविटी के दौरान हुआ यह डरावना हादसा देखते ही देखते वायरल हो गया. लेकिन सौभाग्य से, मुख्यमंत्री को समय रहते सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित निकाल लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे हॉट एयर बैलून से आग की तेज लपटें उठ रही थीं और सीएम मोहन यादव उस दौरान बैलून में ही मौजूद थे. इस खौफनाक पल में भी मुख्यमंत्री शांत नजर आए और तुरंत ही उनके साथ मौजूद सुरक्षा टीम ने उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. आसपास के लोग और कर्मचारी भी मौके पर आकर आग बुझाने में मदद करने लगे और बड़ी तबाही टल गई.
#WATCH : Fire breaks out in hot air balloon carrying Madhya Pradesh CM Mohan Yadav in Mandsaur
— upuknews (@upuknews1) September 13, 2025
A major mishap was narrowly averted on Saturday morning in Mandsaur when a hot air balloon carrying Chief Minister Dr. Mohan Yadav caught fire during a scheduled activity at the Gandhi… pic.twitter.com/owGVQ9b5cj
इस हादसे से एक दिन पहले ही सीएम मोहन यादव ने गांधी सागर के चंबल नदी पर एक सुंदर क्रूज यात्रा का आनंद लिया था. उन्होंने वहां की प्राकृतिक सुंदरता की खूब तारीफ की और कहा कि चंबल क्षेत्र भविष्य में मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगा. मुख्यमंत्री ने गाना भी गुनगुनाया , जिससे माहौल काफी खुशमिजाज और आनंदमय रहा.
उन्होंने कहा, 'चंबल की शांति और हरी-भरी वादियां मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान देंगी. यह जगह न सिर्फ पर्यटकों को बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी सुकून देगी.'
मंडसौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत बड़ी घोषणाएं कीं. दीवाली के बाद मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 1500/- रुपये की जाएगी, जो पहले 1250/- रुपये थी. 2028 तक यह राशि 3000/- रुपये मासिक तक पहुंचाई जाएगी. इस मौके पर1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के खाते में 1541 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया.