शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर में किए दर्शन, अखंड रामायण का पाठ गाने का वीडियो वायरल
गणेशोत्सव के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार संग विदिशा स्थित प्रसिद्ध बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने अखंड रामायण पाठ में शामिल होकर भगवान से जगत के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की. इस दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया.
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विदिशा के बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखी और मंदिर परिसर धार्मिक उत्साह से सराबोर रहा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना कर अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए. स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में पूजा करने से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और हर मनोकामना पूर्ण होती है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित मंदिर में पहुंचे, श्रद्धालुओं ने 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया. इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी उनके साथ रहीं.
धार्मिक आस्था और परंपराओं से गहरा जुड़ाव
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान का विदिशा के इस गणेश मंदिर से गहरा संबंध रहा है. वे समय-समय पर यहां दर्शन करने आते रहते हैं. गणेशोत्सव के मौके पर उनके दर्शन से भक्तों में धार्मिक भावनाएं और प्रबल हो गईं.
गणेशोत्सव में भक्ति और उल्लास का संगम
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक इस मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा रहता है. इस बार भी अखंड रामायण पाठ और विशेष पूजा से मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास का संगम बना रहा. श्रद्धालुओं ने इसे न सिर्फ धार्मिक अवसर माना बल्कि इसे सांस्कृतिक एकता और आस्था की शक्ति का प्रतीक भी बताया.
विदिशा की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान
विदिशा प्राचीन काल से ही आस्था और संस्कृति का केंद्र माना जाता रहा है. बेतवा और बैस नदियों के तट पर बसा यह नगर मौर्य और गुप्तकालीन सभ्यता के अनेक अवशेषों का गवाह है. यहां के प्राचीन मंदिर और स्मारक इसकी ऐतिहासिक महत्ता को और गहराई देते हैं. श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर विदिशा की धार्मिक पहचान का अहम प्रतीक है, जहां आसपास के गांवों और जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विशेष अवसरों पर दर्शन के लिए आते हैं. गुरुवार को पूजा-अर्चना करने के बाद शिवराज सिंह चौहान अपने अन्य निजी कार्यक्रमों की ओर रवाना हो गए.
और पढ़ें
- पंजाब में बाढ़ का संकट... पीड़ितों के परिवार में एक पक्की नौकरी देंगे 'आप' के सांसद अशोक मित्तल
- भारत में हुई टेस्ला कार की पहली डिलीवरी, इस मंत्री ने खरीदी, पोते को करेंगे गिफ्ट; जानें कीमत
- Malaika Arora Apartment: मलाइका अरोड़ा ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना शानदार अपार्टमेंट, 'मुन्नी' को हुआ इतने करोड़ का फायदा!