मालिक के मौत के बाद भी कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव के वाहन का 4 किमी तक किया पीछा

शिवपुरी में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की मौत के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा. पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक वह हर कदम पर मौजूद रहा.

@Anurag_Dwary X account
Km Jaya

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से इंसान और जानवर के रिश्ते को छू लेने वाली एक भावुक घटना सामने आई है. यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की मौत के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा. गांव के लोगों ने जो दृश्य देखा, उसने सभी की आंखें नम कर दीं.

मृतक की पहचान 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति के रूप में हुई है. सोमवार को जगदीश अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले. जब परिजनों ने यह दुखद दृश्य देखा, तब उनका पालतू कुत्ता शव के पास बैठा हुआ था. कुत्ता पूरी रात वहीं बैठा रहा और शव से एक पल के लिए भी दूर नहीं गया. न उसने आवाज की और न ही कहीं गया.

कैसे था वहां का माहौल?

उसकी खामोश मौजूदगी ने पूरे माहौल को भावुक बना दिया. अगली सुबह जब शव को पोस्टमार्टम के लिए करेरा ले जाया जा रहा था, तब भी कुत्ता पीछे पीछे दौड़ता रहा. शव को ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे कुत्ता करीब चार किलोमीटर तक दौड़ा.

गांव वालों ने देखा कि वह पूरी ताकत से वाहन के पीछे भाग रहा था. आखिरकार परिवार ने उसे ट्रॉली पर बैठा लिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के बाद भी कुत्ता वहीं मौजूद रहा. सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक वह शांत बैठा इंतजार करता रहा.

अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ कुत्ता

इसके बाद जब शव गांव वापस लाया गया, तब भी कुत्ता साथ ही रहा. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान कुत्ता चिता के पास बैठा रहा. उसने न पानी पिया और न ही कुछ खाया. कई लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन वह वहीं डटा रहा.

यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. थाना प्रभारी ने कुत्ते की वफादारी की तारीफ करते हुए एक वीडियो साझा किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जगदीश ने आत्महत्या क्यों की.

लोग कर रहे वफादारी की सराहना

पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन गांव वालों के दिल में जो बात रह गई, वह कुत्ते की बेपनाह वफादारी है. लोगों का कहना है कि शब्दों से ज्यादा उस कुत्ते की मौजूदगी ने प्यार को बयां कर दिया.

अगर आपके मन में कभी सुसाइड करने का ख्याल आए तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं. इससे आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं.