Jabalpur Railway Station Video: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर की सुरक्षा और वेंडर सिस्टम को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर समोसा वेंडर एक पैसेंजर से चोरी की चौंकाने वाली हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गया.
घटना तब शुरू हुई जब पैसेंजर ने UPI पेमेंट का इस्तेमाल करके समोसे के लिए पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया. अपनी ट्रेन पकड़ने की जल्दी में, पैसेंजर बिना समोसा लिए वेंडर से दूर जाने लगा. तभी वेंडर ने पैसेंजर का कॉलर पकड़ा और बिना पेमेंट किए स्नैक के बदले जबरदस्ती उसकी कलाई घड़ी उतार ली.
Catering Mafia of Indian Railways did it again.
A passenger went to buy Samosa at Jabalpur Railway Station. But his UPi not worked and suddenly the train started moving so he left without buying the Samosa. But the Vendor grabbed his collar and accused him of wasting his time.… pic.twitter.com/fJM5Ybstk9— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) October 18, 2025Also Read
- IND vs AUS: पर्थ में फीकी रही रोहित-विराट की वापसी, हिटमैन बड़ा स्कोर बनाने में फेल तो कोहली जीरो पर ऑउट
- Nirav Modi Case: 'अगले महीने होंगे ऐसे खुलासे जो सबको चौंका देंगे...', नीरव मोदी ने ब्रिटेन की अदालत में किया बड़ा दावा
- Tere Naam Sequel: 22 साल बाद लौटेगा ‘राधे’? सलमान खान की ‘तेरे नाम 2’ पर काम कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला!
सिर्फ 34 सेकंड तक चली यह पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फुटेज में, ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से निकलती दिख रही है और जब वेंडर उसे रोकता है तो पैसेंजर वहां से जाने की कोशिश करता है. वीडियो में दिख रहा है कि वेंडर गुस्से में पैसेंजर की कलाई से घड़ी खींच लेता है और वह भागने की कोशिश करता है. इस घटना से दूसरे पैसेंजर गुस्सा हो गए, जिन्होंने यह परेशान करने वाला बर्ताव देखा.
वीडियो ने तुरंत रेलवे अधिकारियों का ध्यान खींचा. जबलपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने तुरंत स्थिति पर ध्यान दिया और कार्रवाई का आदेश दिया. कुछ ही घंटों में, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने वेंडर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. उसका वेंडिंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ताकि यह पक्का हो सके कि ऐसे लोग भविष्य में स्टेशन पर वापस न आएं.
DRM ने X (पहले ट्विटर) पर गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वेंडर की हरकतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और वेंडिंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी एक बयान पोस्ट किया जिसमें जोर दिया गया कि पैसेंजर की सुरक्षा सबसे जरूरी है और किसी भी तरह का एंटी-सोशल व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.