Sagar Murder Case: हमला किया, गोली मारी, फिर सिर काटकर किया धड़ से अलग, अवैध संबंध बनी वजह, एमपी में पार हुई हैवानियत की हदें

Sagar Murder Case: सागर जिले से हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी स्तब्ध है. हत्या की इस वारदात को की गैर ने नहीं बल्कि अपनों ने ही युवक की बेरहमी से जान ले ली. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयासों में जुटी है.

Grok AI
Kanhaiya Kumar Jha

Sagar Murder Case: मध्य-प्रदेश के सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र से एक बेहद ही खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति के ऊपर पहले तो जानलेवा हमला किया गया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. हैवान का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो फिर उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. घटना के बाद से जहां इलाके में सनसनी मची हुई है, वही पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. 

दरअसल, पूरा मामला बीना तहसील के मालथोन थाना अंतर्गत नीमखेड़ा गांव का है, जहां शुभम दांगी नमक एक शख्स की बेहद ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. शुभम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने सुरेंद्र सिंह दांगी ने ही की है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र को शक था कि शुभम के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. इसी शक के आधार पर सुरेंद्र अपने दो बेटों, एक महिला और एक अन्य पुरुष के साथ मिलकर शुभम के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया.

लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद हैवानों ने रेता गला

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले तो शुभम को लाठी-डंडों से पीटा और फिर सुरेंद्र ने उसे गोली मार दी. जमीन पर गिरने के बाद हमलावरों ने एक धारदार हथियार से उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. नीमखेड़ा के बाहरी इलाके में खून से लथपथ शव पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. 

बचाने आए भाई को भी मारी गोली

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जब शुभम के साथ मारपीट की जा रही थी तब उसका भाई रणवीर उसे बचाने आया था, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. गोली रणवीर के पेट में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फ़िलहाल उसका उपचार अस्पताल में जारी है. फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज़ कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.