गणतंत्र दिवस पर गाया महात्मा गांधी को अपमानित करने वाला गीत, वीडियो सामने आने पर प्रशासन में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक गीत गाए जाने से विवाद खड़ा हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

x
Anuj

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति और एकता का संदेश देते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सरकारी स्कूल का कार्यक्रम विवाद की वजह बन गया. छात्रों द्वारा मंच से गाए गए गीतों के बोल आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं, जिनमें महात्मा गांधी को लेकर भी अनुचित शब्द शामिल थे. कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

आपको बता दें कि तेंदूखेड़ा क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 14 ढेलन शाह वार्ड के जामुनपानी शासकीय प्राथमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अब विवाद का कारण बन गया है. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कुछ लोकप्रिय गीतों की पैरोडी पेश की, लेकिन इनमें इस्तेमाल किए गए शब्द राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं. यह प्रस्तुति न तो राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप थी और न ही उसमें देशभक्ति का भाव दिखाई दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस कार्यक्रम का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वीडियो देखने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया. प्रशासन का कहना है कि गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर इस तरह की प्रस्तुति बेहद चिंताजनक है और इससे बच्चों में पड़ रहे गलत संस्कारों को लेकर सवाल खड़े होते हैं. 

कलेक्टर ने लिया संज्ञान

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रजनी सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधिकारी इंदुरखिया को जांच के निर्देश दिए. इसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया. मंगलवार सुबह टीम स्कूल पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. इस टीम में तेंदूखेड़ा के तहसीलदार निर्मल पटले, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पंचम सिंह मरावी और अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी.

अधिकारियों ने क्या कहा?

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर माना है कि गीतों में महात्मा गांधी को लेकर कही गई बातें अनुचित और आपत्तिजनक हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस प्रस्तुति की अनुमति किसने दी और इसमें लापरवाही कहां हुई.

प्रधानाध्यापक ने दी सफाई

स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश ठाकुर ने अपनी सफाई में कहा कि गीत प्रस्तुति के समय वे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थे. उनके अनुसार, वे दूसरी कक्षा में बच्चों को शांत कराने गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की मौजूदगी में कार्यक्रम हो रहा था और संभव है कि उन्हीं की मांग पर यह प्रस्तुति हुई हो.

कार्यक्रम में पार्षद गुड्डू ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. गाने की प्रस्तुति उनके सामने हुई और उसकी रिकॉर्डिंग भी की गई, लेकिन किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई. प्रस्तुति के बाद तालियां भी बजाई गईं, जिससे पूरे मामले पर और सवाल खड़े हो गए हैं.