Singrauli Kurkure Dispute: 'मम्मी ने बांधकर पीटा...,' कुरकुरे के पैसे न मिलने पर बच्चे ने पुलिस को लगाया फोन, वीडियो हुआ वायरल

Singrauli Kurkure Dispute: सिंगरौली जिले में 10 वर्षीय बच्चे ने कुरकुरे के लिए मां से 20 रुपये न मिलने पर पुलिस को फोन कर दिया. उसने शिकायत की कि मां और बहन ने रस्सी से बांधकर पीटा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Grok AI
Km Jaya

Singrauli Kurkure Dispute: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया जिसने पुलिसकर्मियों को भी हैरान कर दिया. यहां 10 साल के एक बच्चे ने पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां और बहन ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा है. कॉल सुनते ही डायल 112 की टीम चौंक गई और तुरंत बच्चे के घर की ओर रवाना हो गई.

यह मामला खुटार चौकी क्षेत्र के चितरवईर कला गांव का है. गांव निवासी राधेश्याम का 10 वर्षीय बेटा दीपक अपनी मां से कुरकुरे के लिए 20 रुपये मांग रहा था. मां ने पैसे देने से इंकार किया तो बच्चा नाराज हो गया और उसने पुलिस को फोन कर दिया. कॉल के दौरान मासूम बच्चे ने रोते हुए कहा कि उसकी मां और बहन ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा है. यह सुनकर डायल 112 पर मौजूद प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा और उनकी टीम तुरंत सक्रिय हो गई.इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे देखकर पुलिस की संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं. 

पैसे न मिलने पर की पुलिस में शिकायत

पुलिसकर्मियों ने बच्चे से विस्तार से पूछा कि क्यों पिटाई की गई. तब उसने बताया कि उसने कुरकुरे के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन मां ने पैसे नहीं दिए और उसे मारने लगीं. पुलिसकर्मियों को बच्चे की मासूमियत देखकर हैरानी हुई. लोकेशन ट्रेस कर टीम मौके पर पहुंची तो वहां की सच्चाई सामने आई. बच्चे को गंभीर चोट नहीं थी, बल्कि वह केवल कुरकुरे न मिलने से नाराज होकर शिकायत कर रहा था.

देखें वायरल वीडियो

घर पर पहुंची पुलिस की टीम

सबसे दिलचस्प दृश्य तब सामने आया जब पुलिस टीम घर पहुंची. हेड कॉन्स्टेबल बच्चे के लिए कुरकुरे का पैकेट लेकर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने माता-पिता को भी समझाया कि बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाओं को नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मारपीट करने की बजाय प्यार और समझाइश से काम लेना चाहिए.