Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां रविवार को अलग-अलग घटनाओं में आवारा कुत्तों के कारण कम से कम 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर एमएल कलामे ने पुष्टि की कि सभी बच्चों को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी चोटों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं.
ग्वालियर में भी इसी तरह के आवारा कुत्तों के हमले की खबर मिली थी. जनवरी में ग्वालियर शहर के किलागेट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले में छह साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीड़ित अर्पित पासी अपने साथियों के साथ बाहर घूम रहा था, तभी एक आक्रामक आवारा कुत्ता आया और बच्चों के समूह का पीछा करने लगा.
STORY | Ten children hospitalised after being bitten by stray dogs in MP's Khandwa
READ: https://t.co/4MOOfbHaQ0
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/VQwS4BF9vT— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025Also Read
- ISRO Spadex Docking Mission: अंतरिक्ष में ISRO का डबल धमाका, दूसरी बार भी सैटेलाइट्स की डॉकिंग रही सफल
- जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के बाद भारतीय सेना ने शुरू किया बचाव अभियान, फंसे यात्री ने कहा, 'Army है सब ठीक...'
- 'मेरे कपड़े बाहर फेंक दिए...' जब बेटी को एक्टर बनाने के लिए इस एक्ट्रेस की मां ने उठाया था ये कदम
उसके दोस्त तो भाग निकले, लेकिन अर्पित ने खुद को फंसा पाया और उसे क्रूर हमले का सामना करना पड़ा. कुत्ते ने उसके शरीर पर छह गंभीर घाव कर दिए, जिसमें उसकी कोहनी, पैर, पेट और पीठ पर चोटें शामिल हैं.
स्थानीय निवासियों ने कुत्ते को भगाकर अर्पित को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया. उसे तुरंत पास के एक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सा पेशेवरों ने तत्काल सर्जरी की जिसमें उसके व्यापक घावों का इलाज करने के लिए 25 टांके लगाने पड़े.
डॉक्टरों का कहना है, 'खंडवा के खान वली शाह इलाके में आवारा कुत्तों द्वारा हमला किए जाने के बाद कुल 14 मामले सामने आए हैं. इनमें कमे से कम 10 बच्चे और एक 60 वर्षीय महिला शामिल हैं, जिन पर कुत्ते ने हमला किया. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.'