खंडवा के 8 साल से अधूरा पड़े 'डेंजर ब्रिज' से 40 फीट नीचे गिरे बाइक सवार, हालत गंभीर
खंडवा में आठ साल से अधूरा ओवरब्रिज हादसों का कारण बन रहा है. 40 फीट नीचे गिरने से दो बाइक सवार गंभीर घायल हुए, जिसके बाद प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है.
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पिछले आठ साल से अधूरा पड़ा एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है. इस अधूरे ब्रिज पर एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है. खरगोन जिले से आए बलवंत और कमल नाम के दो युवक हरसूद रोड की ओर से बाइक पर आ रहे थे तभी इस ब्रिज से करीब 40 फीट नीचे गिर गए.
दोनों ही युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों घायल फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा?
दोनों खरगोन जिले के निवासी हैं. यानी दूसरे जिले से थे इसलिए उन्हें इस अधूरे ओवरब्रिज के बारे में जानकारी नहीं थी. दोनों युवक बाइक से पुलिस लाइन के पास से ब्रिज पर चढ़ गए. आगे जाकर ब्रिज अचानक खत्म हो गया और दोनों बाइक समेत नीचे गिर पड़े. ऊंचाई करीब 40 फीट बताई जा रही है.
कैसे बची जान?
गनीमत यह रही कि ब्रिज से गुजर रही एक केबल में दोनों युवक फंस गए. इससे उनकी रफ्तार कुछ कम हो गई. इसके बाद वे नीचे गिरे, जिससे उनकी जान बच सकी. नीचे सरिए से बने कॉलम भी पड़े हुए थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यह ओवरब्रिज खंडवा शहर के बीच तीन पुलिया इलाके में बन रहा है.
इस ओवरब्रिज की कब से है ऐसी स्थिति?
यह तीन भुजाओं वाला ओवरब्रिज पिछले आठ साल से अधूरा पड़ा है. सबसे गंभीर बात यह है कि निर्माणाधीन ब्रिज पर न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही किसी तरह की कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है. इसी लापरवाही के चलते बाहर से आने वाले लोग आसानी से ब्रिज पर चढ़ जाते हैं. वहां के लोगों का कहना है कि पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार विभागों ने कोई एक्शन नहीं लिया.
घटना पर खंडवा सांसद ने क्या कहा?
घटना पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सांसद ने यह भी भरोसा दिलाया कि इसी साल के अंत तक ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने घायल पीड़ितों को उचित राहत देने की बात भी कही.
और पढ़ें
- भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज दोनों होगी, सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया दो घंटे का समय
- शिवराज सिंह चौहान बने दादा, घर आई नन्ही परी; दादा ने पोती के कान में पढ़ा गायत्री मंत्र
- मालिक के मौत के बाद भी कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव के वाहन का 4 किमी तक किया पीछा