AQI

IPL ऑक्शन में छाया मध्य प्रदेश, 12 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, ट्रक ड्राइवर के बेटे पर विराट की टीम ने लगाए करोड़ों

16 दिसंबर को आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों की निलामी की गई. जिसमें फ्रेंचाइजियों ने भारत के युवा टैलेंट पर भरोसा दिखाया है. इस ऑक्शन मध्य प्रदेश के खिलाड़ी छाए रहे. फ्रेंचाइजी ने अनेक एमपी खिलाड़ियों पर बोली लगाई है, जिनमें आरसीबी ने एक ट्रक ड्राइवर के बेटे पर धन वर्षा की है.

@JaikyYadav16 X account
Meenu Singh

मध्य प्रदेश: मंगलवार यानी की 16 दिसंबर को आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों की निलामी की गई. जिसमें फ्रेंचाइजियों ने भारत के युवा टैलेंट पर भरोसा दिखाया है. कल बहुत से ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी काबिलीयत साबित करने के लिए आईपीएल का मंच मिलने वाला है. 

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने मध्य प्रदेश के ज्यादातर खिलाड़ियों पर दाव लगाया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्य प्रदेश के 12 खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में खेलेंगे. मध्य प्रदेश के ये खिलाड़ी 30 लाख रुपए से 7 करोड़ रुपए तक बिके हैं.  बता दें इस सूची में ट्रक ड्राइवर के बेटे पर भी धन वर्षा हुई है. 

सबसे महंगे बिके वेंकटेश अय्यर 

बता दें वेंकटेश अय्यर भी मध्य प्रदेश से ताल्लुख रखते हैं और इस ऑक्शन वह मध्य प्रदेश से बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. बता दें वेंकटेश अय्यर को गत वर्ष की चैंपियन टीम आरसीबी ने 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.

हालांकि पिछने साल उन्हें केकेआर ने 23.75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. अय्यर के अलावा आरसीबी में मध्य प्रदेश के 2 और खिलाड़ी हैं. जिनमें कप्तान रजत पाटिदार और युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव शामिल हैं.

ट्रक ड्राइवर के बेटे पर हुई धनवर्षा

बता दें आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने मध्य प्रदेश के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी मंगेश यादव को टीम में शामिल किया है. मंगेश ने मध्य प्रदेश लीग 2025 में ग्वालियर चीताज़ के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. मंगेश की विकेट लेने की क्षमता ने आरसीबी को प्रभावित किया. जिस कारण विराट कोहली की आरसीबी ने उन पर 5.20 करोड़ रुपये का दाव खेला है. बता दें मंगेश के पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं.