menu-icon
India Daily

Indore Fire Incident: शॉर्ट सर्किट से तीन मंजिला घर में भीषण आग, 11 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत, पांच की हालत गंभीर

Indore Fire Incident: इंदौर में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट से कबाड़ कारोबारी के तीन मंजिला घर में आग लग गई. धुएं के कारण दम घुटने से 11 वर्षीय रहमान की मौत हो गई और उसके परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से बीमार हैं. पुलिस ने बताया कि आग की जांच जारी है और इलाके की बिजली व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Fire Incident
Courtesy: Grok AI

Indore Fire Incident: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात तीन मंजिला घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक 11 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. यह हादसा इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के घर में रात करीब दो बजकर 15 मिनट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी. पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन घना धुआं फैलने से हालात बिगड़ गए.

थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि घर के आगे के हिस्से में कबाड़ रखा गया था, जिसमें फोम और स्पंज जैसी सामग्री शामिल थी. इससे आग तेजी से फैल गई और पूरा घर धुएं से भर गया. घर में केवल एक ही रास्ता होने के कारण धुआं बाहर नहीं निकल पाया, जिससे अंदर मौजूद लोगों का दम घुटने लगा. घर की पहली मंजिल पर रह रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों की हालत बिगड़ गई, जिनमें से 11 वर्षीय रहमान की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार के पांच सदस्य गंभीर रुप से बीमार

पुलिस के अनुसार, मृतक रहमान के अलावा उसके परिवार के पांच सदस्य जिसमें पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और एक बेटा गंभीर रूप से बीमार हैं. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार को वेंटिलेटर पर रखा गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. दमकल विभाग ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई. हालांकि, घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक अन्य परिवार के चार सदस्यों को रेस्क्यू टीम ने पेड़ पर चढ़कर सुरक्षित बाहर निकाला. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन पूरा घर जलकर खाक हो गया.

आग लगने की वजह

थाना प्रभारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि, सटीक वजह का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान घर में रखे कबाड़ ने लपटों को और तेज कर दिया, जिससे धुआं तेजी से पूरे घर में फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बेहद संकरा है और यहां अग्निशमन वाहनों को पहुंचने में भी मुश्किल हुई. पुलिस ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने हादसे के बाद आसपास के घरों की बिजली व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.