menu-icon
India Daily

Solar Eclipse: अगस्त में लगेगा ग्रहण? जानिए सदी के सबसे बड़े सूर्यग्रहण की पूरी डिटेल

2 अगस्त 2027 का सूर्य ग्रहण बेहद खास होगा. यह पृथ्वी के कई हिस्सों में पूरी तरह अंधकार ला देगा. इससे पहले या बाद में ऐसा नजारा दोबारा 2114 में ही देखने को मिलेगा. यानी आने वाले सालों में यह खगोलीय घटना दुर्लभ और रोमांचक होगी. अगर आप खगोल विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो यह ग्रहण जरूर देखना चाहेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Solar Eclipse
Courtesy: Pinterest

ग्रहण को लेकर लोगों के बीच अक्सर उत्सुकता और भ्रम दोनों रहते हैं. अगस्त 2025 शुरू होते ही गूगल पर सर्च किया जा रहा है कि क्या इस महीने कोई ग्रहण लगेगा या नहीं. बहुत से लोग 2 अगस्त को सूर्य ग्रहण मान रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है. सच्चाई ये है कि अगस्त 2025 में न तो सूर्य ग्रहण लगेगा और न ही चंद्र ग्रहण. यानी इस महीने कोई भी खगोलीय ग्रहण नहीं होगा. हालांकि साल में अभी दो ग्रहण बाकी हैं, जो सितंबर में लगेंगे. आइए जानते हैं वो कब हैं और भारत में दिखाई देंगे या नहीं.

अगला ग्रहण 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण के रूप में लगेगा. यह रात 9:57 बजे शुरू होगा और 8 सितंबर को 1:26 बजे खत्म होगा. यह ग्रहण भारत के साथ-साथ एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और अमेरिका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा. इसके ठीक 15 दिन बाद, 21 सितंबर को साल का आखिरी ग्रहण, एक सूर्य ग्रहण लगेगा. यह रात 10:59 बजे से 22 सितंबर को 3:23 बजे तक रहेगा, लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा.

2 अगस्त को कोई ग्रहण नहीं है, अफवाह से बचें

अफवाहें उड़ रही थीं कि 2 अगस्त को सूर्य ग्रहण लगेगा, लेकिन यह पूरी तरह गलत है. दरअसल, 2 अगस्त को कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा. 2 अगस्त 2027 को जरूर एक बड़ा सूर्य ग्रहण लगेगा, जिसे "सदी का सबसे लंबा ग्रहण" कहा जा रहा है. इस दिन चंद्रमा की छाया यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व से गुजरेगी और 6 मिनट 22 सेकंड तक अंधेरा छा सकता है.

2027 के बाद ऐसा मौका 2114 में मिलेगा

2 अगस्त 2027 का सूर्य ग्रहण बेहद खास होगा. यह पृथ्वी के कई हिस्सों में पूरी तरह अंधकार ला देगा. इससे पहले या बाद में ऐसा नजारा दोबारा 2114 में ही देखने को मिलेगा. यानी आने वाले सालों में यह खगोलीय घटना दुर्लभ और रोमांचक होगी. अगर आप खगोल विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो यह ग्रहण जरूर देखना चाहेंगे.